पाकिस्तान के क्रिकेटर उमर अकमल गलत अंग्रेजी के लिए ट्रोल हुए


भ्रष्टाचार विरोधी जांच का सामना कर रहे पाकिस्तान के क्रिकेटर उमर अकमल एक बार फिर चर्चा में हैं. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट शेयर की है. अपने एक ट्वीट में गलत अंग्रेजी लिखने के चलते उमर अकमल को ट्रोल का शिकार होना पड़ रहा है. उमर अकमल ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए जो कैप्शन लिखा है वह तेजी से वायरल हो रहा है.


दरअसल पाकिस्तानी क्रिकेटर ने अपनी हवाई यात्रा के दौरान पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक के साथ एक तस्वीर पोस्ट की. हालांकि तस्वीर में कुछ भी गलत नहीं था, लेकिन कैप्शन में उन्होंने लिखा," दूसरे भाई से मां ". जबकि उन्हें लिखना था दूसरी मां से भाई. सोशल मीडिया में कई यूजर्स ने अकमल को जमकर ट्रोल किया.


पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड कर रहा है भ्रष्टाचार की जांच


 


हालांकि बाद में इसे हटा दिया गया, लेकिन कुछ यूजर्स इसका स्क्रीनशॉट लेकर वायरल कर रहे हैं. गौरतलब है कि पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड अकमल के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच कर रही है. इस दौरान उन्हें मैच से बाहर कर दिया गया है.


 


बोर्ड ने कहा कि भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई की जांच पूरी होने तक उमर अकमल को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाता है. इस दौरान वह क्रिकेट से जुड़ी किसी गतिविधि में भाग नहीं ले सकेंगे. हालांकि बोर्ड ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि अकमल ने किस तरह से आचार संहिता का उल्लंघन किया है.


 


प्रतिभाशाली और अनुशासनहीन खिलाड़ी की छवि


 


गौरतलब है कि अकमल की छवि एक प्रतिभाशाली और अनुशासनहीन खिलाड़ी की है. कई बार वह अपनी हरकतों के चलते विवादों में घिर चुके हैं. हाल ही में हुए एक फिटनेस टेस्ट में भी वह फेल हो चुके हैं. जिसके बाद उन्होंने गुस्से में अपने कपड़े उतार दिए थे. 2017 में उन पर दस लाख का जुर्माना भी लग चुका है.