राहुल गांधी को कांग्रेस का बड़ा वर्ग फिर देखना चाहता है अध्यक्ष-सलमान खुर्शीद


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि राहुल गांधी अब भी पार्टी के ‘शीर्ष नेता’ हैं और पार्टी में एक बड़ा वर्ग उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर देखना चाहता है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मौजूदा समय में कांग्रेस  परिवर्तन काल से गुजर रही है, लेकिन पार्टी में नेतृत्व को लेकर कोई संकट नहीं है।


उनका यह बयान ऐसे समय आया है, जब नेतृत्व के मुद्दे पर पार्टी में कुछ नेताओं ने सवाल उठाए हैं। हाल ही में शशि थरूर ने कांग्रेस कार्यसमिति से नेतृत्व तय करने को चुनाव कराने की मांग की थी। वहीं संदीप दीक्षित ने भी नेतृत्व पर जल्द फैसला करने की मांग की थी।

दोनों नेताओं के बारे में खुर्शीद ने कहा, अतीत में हम चुनाव करा चुके हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो मानते हैं कि चुनाव कराना सही नहीं है। यहां दो नजरिये हैं। ऐसे मुद्दे को मीडिया में उछालने से कांग्रेस को कोई फायदा नहीं होगा। राहुल गांधी के बारे में पूछे जाने पर खुर्शीद ने कहा कि राहुल अब भी पार्टी के शीर्ष नेता हैं।

लेकिन अगर हम उन्हें अपने नेता के तौर पर स्वीकारते हैं तो हमने उन्हें फैसला लेने को लेकर स्वतंत्रता देनी होगी। हम क्यों उन पर अपने विचारों को थोपना चाहते हैं।