राष्ट्रपति ट्रंप नहीं जाएंगे साबरमती आश्रम , आखिरी वक्त में किया बदलाव


भारत राष्ट्रपति ट्रंप की यात्रा को लेकर पलक पांवड़े बिछाए हैं और अमेरिकी राष्ट्रपति हैं कि अपनी यात्रा के कार्यक्रम में अंतिम समय में बदलाव किए जा रहे हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने भी माना कि यात्रा का कार्यक्रम तय होने के बाद इसमें कुछ बदलाव आ रहा है।



 

प्रवक्ता के अनुसार राष्ट्रपति ट्रंप गुजरात जाएंगे। एयरपोर्ट से 10 किमी लंबे रोड शो में हिस्सा लेंगे। वह नए बने मोटेरा स्टेडियम में नमस्ते राष्ट्रपति ट्रंप कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे, लेकिन साबरमती आश्रम नहीं जाएंगे। राष्ट्रपति ने साबरमती आश्रम जाने और चरखा म्यूजियम जाने के कार्यक्रम को टाल दिया है।

बताते चलें कि साबरमती आश्रम अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महत्मा गांधी की तपोस्थली है। इसका अपना अलग महत्व है। लेकिन अब राष्ट्रपति के साबरमती आश्रम जाने की संभावनाएं क्षीण हो गई हैं।

कौन कर रहा है कि आयोजन


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि गुजरात में मोटेरा स्टेडियम में राष्ट्रपति ट्रंप के सम्मान में होने वाले कार्यक्रम का आयोजन डोनाल्ड ट्रंप अभिनंदन समिति ने किया है। यह समिति ट्रंप की यात्रा को ध्यान में रखकर बनी है। मंत्रालय के सूत्र बताते हैं कि यह चलन में है और ऐसा होता रहता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में हुए हाउडी मोदी कार्यक्रम का आयोजन भी इसी तरह से किया गया था।

कौन उठाएगा मोटेरा स्टेडियम का खर्च


मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि राष्ट्रपति ट्रंप के गुजरात दौरे के आयोजन पर होने वाले खर्च का एक बड़ा हिस्सा भारत सरकार उठाएगी। प्रोटोकॉल, सुरक्षा तथा मेहमान राष्ट्रपति ट्रंप को दौरे के दौरान दी जाने वाली जरूरी सुविधाओं, संसाधनों का खर्च भारत सरकार उठाएगी।

लेकिन राष्ट्रपति के अभिनंदन, स्टेडियम में कार्यक्रम और इसके अन्य भाग का खर्च डोनाल्ड ट्रंप अभिनंदन समिति उठाएगी। हालांकि विदेश मंत्रालय डोनाल्ड ट्रंप अभिनंदन समिति के आयोजकों के बारे में अभी कोई ब्यौरा नहीं दे सका है।