रेलवे ड्राइवर लोको पायलट और गार्ड ने नशा करके ट्रेन चलाई तो अब जाएगी नौकरी, रेलवे बोर्ड ने नियमों में किया बदलाव


रेलवे ड्राइवरों और गार्ड के लेकर रेलवे बोर्ड ने सख्त कदम उठाया है। रेलवे बोर्ड ने चेतावनी देते हुए कहा है कि रेलवे ड्राइवर या लोको पायलट और गार्ड अगर ट्रेन चलाने के दौरान शराब का सेवन करते हैं तो उन्हें बर्खास्त कर दिया जाएगा।


अभी तक नशे की स्थिति में पकड़े जाने पर निलंबित किए जाने का प्रावधान है,  लेकिन नए आदेश के अनुसार अब ऐसे कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया जाएगा। रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में रेलवे कर्मचारियों को दो कैटेगरी में रखा है।