RSS प्रमुख मोहन भागवत देशभर के 70 कॉलमिनस्टों से मिलेंगे


राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ मंगलवार को देशभर के 70 कॉलमनिस्टों से मुलाकात करने जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक इस मीटिंग का मकसद आरएसएस को लेकर लोगों में गलत धारणा दूर करना है। बता दें कि पिछले साल आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भारत में तैनात अंतर्राष्ट्रीय मीडिया के प्रतिनिधियों से मुलाकात की थी। उम्मीद जताई जा रही है कि बैठक के बाद भागवत एक भाषण भी देंगे। यह बैठक बेहद गुप्त होगी और बंद कमरे में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में हिस्सा लेने जा रहे कॉलमनिस्ट अलग-अलग भाषाओं में लिखते हैं। यह बैठक नई दिल्ली के छतरपुर में आयोजित की जाएगी।


रविवार को मोहन भागवत ने कहा कि आजकल शिक्षित और संपन्न परिवारों में तलाक के मामले ज्यादा होते हैं। जो घमंड के कारण हो रहा है। वो परिवार के साथ एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि भारत के पास हिंदू समाज के अलावा कोई विकल्प नहीं है और हिंदू समाज के पास परिवार जैसे व्यवहार के इतर कोई विकल्प नहीं है।


 

उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आगे कहा कि वर्तमान समय में तलाक के मामलों में वृद्धि हुई है लोग छोटी-छोटी बातों को लेकर लड़ने-झगड़ने लगते हैं। तलाक जैसे मामले शिक्षित और संपन्न परिवारों में ज्यादा देखने को मिलते हैं क्योंकि शिक्षा और संपन्नता उनमें घमंड पैदा कर रही है।