सीजेएम ने लगाया 500 रुपये का जुर्माना,हूटर लगी गाड़ी में बैठे थे विधायक


मध्यप्रदेश के गुना के एबी रोड पर बेकाबू दौड़ने वाले वाहनों पर नकेल कसने के लिए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) कौशलेंद्र सिंह भदौरिया ने बुधवार को मोबाइल अदालत लगाई। इस दौरान कई वाहन पकड़े गए और उनसे जुर्माना वसूला गया। चेकिंग के दौरान गुना से भाजपा विधायक गोपीलाल जाटव की गाड़ी में हूटर लगा होने के कारण उसे रोका गया और उसपर 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया।


विधायक बुधवार दोपहर अपनी हूटर लगी गाड़ी में जा रहे थे। चेकिंग के दौरान उन्हें रोका गया। उनके ड्राइवर ने पुलिसकर्मी के सामने रौब दिखाते हुए कहा कि विधायकजी की गाड़ी है लेकिन सीजेएम के सामने उसकी एक नहीं चल पाई। सीजेएम ने यातायात पुलिस को निर्देश देकर मौके पर ही जुर्माना लगाया। इस दौरान विधायक अपनी गाड़ी के अंदर मौजूद थे।

विधायक ने गाड़ी से उतरकर सीजेएम से मुलाकात की और उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन सीजेएम ने कहा कि यदि जनप्रतिनिधि ही इस तरह का काम करेंगे तो आम लोगों के बीच क्या संदेश जाएगा। इसके अलावा इंदौर के पार्षद स्वराज क्षत्रिय की गाड़ी पर भी काली फिल्म लगी थी। जिसे निकलवाकर उनपर 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। एक घंटे में 12 वाहनों की जांच करके सीजेएम ने 12 हजार रुपये का जुर्माना वसूला।