वोडाफोन आइडिया ने की मांग 1GB डाटा के लिए देने होंगे 35 रुपये


आर्थिक संकट से जूझ रही है टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने फिर से मोबाइल टैरिफ बढ़ाने की मांग की है। वोडाफोन आइडिया ने मांग की है कि एक जीबी मोबाइल डाटा की कीमत 35 रुपये की जाए जो कि मौजूदा कीमत से करीब 7 गुणा ज्यादा है। कंपनी ने डाटा के साथ कॉलिंग के लिए 6 पैसे प्रति मिनट की दरें एक अप्रैल से लागू करने की मांग की है। अपनी इस मांग को लेकर वोडाफोन आइडिया ने सरकार को एक पत्र भी लिखा है। 


वोडाफोन आइडिया ने अपने पत्र में कहा है कि किसी भी मोबाइल कनेक्शन के लिए हर महीने कम-से-कम 50 रुपये का शुल्क लिया जाए और एक जीबी डाटा की कीमत 35 रुपये हो। बता दें कि फिलहाल एक जीबी डाटा की कीमत 4-5 रुपये है।

 कंपनी ने कहा-हम अपनी सेवाएं चालू रखना चाहते हैं
वोडाफोन-आइडिया का कहना है कि हम अपनी सेवाओं को चालू रखने के लिए 1 अप्रैल से कॉल और डाटा की दरों में इजाफा करेंगे। आपको बता दें कि कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में प्रीपेड प्लान की कीमत में बढ़ोतरी की थी, जिसका सीधा असर उपभोक्ताओं पर पड़ा था।

वोडाफोन-आइडिया पर बकाया है 53,000 करोड़ रुपये
इस समय वोडाफोन-आइडिया पर 53,000 करोड़ रुपये बकाया है। इस बकाया में से कंपनी ने सिर्फ 3,500 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। यदि कंपनी डाटा और कॉल की दरें महंगी करती है, तो उपभोक्ताओं को 1 जीबी डाटा के लिए 32 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके अलावा कॉलिंग के लिए छह पैसे प्रति मिनट की दर से देने होंगे। हालांकि, कंपनी ने अब तक डाटा और कॉल की दरों में इजाफा नहीं किया है।