अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2020 हिमालय की गोद लेह में आयोजित होगा


इस वर्ष का अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) का मुख्य कार्यक्रम हिमालय के क्षेत्र में बसे लेह में आयोजित किया जाएगा। लद्दाख क्षेत्र में प्रधानमंत्री के साथ लगभग 15 से 20 हजार लोग अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में भाग लेंगे।लद्दाख क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन के लिए भी मशहूर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में इस क्षेत्र में योग दिवस मनाने से इस क्षेत्र के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा, ऐसा माना जा रहा है।पिछले दिनों सरकार ने जम्मू-कश्मीर को एक केंद्र शासित क्षेत्र घोषित कर दिया था और इसके एक हिस्सा रहे लद्दाख को भी एक अलग केंद्र शासित इकाई घोषित कर दिया गया था। केंद्र का दावा है कि उसके फैसले के बाद इस क्षेत्र के आर्थिक विकास में बढ़ोतरी होगी। इस कार्यक्रम को भी क्षेत्र के आर्थिक विकास से जोड़कर देखा जा रहा है।आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीपद येसोनाइक ने बुधवार को संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान लगभग 45 मिनट तक योग का अभ्यास किया जाएगा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कई अन्य गणमान्य लोग भी शामिल होंगे।इसके लिए लगभग अभी से तैयारी शुरू कर दी जाएगी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कई शीर्ष संगठनों के भी साथ आने की योजना बनाई गई है।