भारतीय रेलवे ने होली से एक हफ्ता पहले रेलवे के यात्रियों को दिया बड़ा झटका ,696 ट्रेनें कैंसिल


\होली में एक हफ्ता भी नहीं बचा है. बड़ी संख्या में लोग छुट्टी पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं. इस बीच भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ा झटका दिया है. इंडियन रेलवे ने बुधवार को रद्द रहने वाली ट्रेनों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 650 से ज्यादा ट्रेनें शामिल हैं. महत्वपूर्ण बात ये है कि इसमें दिल्ली और मुंबई को उत्तर प्रदेश व बिहार से जोड़ने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं.


इंडियन रेलवे द्वारा जारी लिस्ट के मुताबिक बुधवार को 696 ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं. इसमें कई सुपरफास्ट, हमसफर, पैसेंजर, मेल, एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति और डबलडेकर ट्रेनें शामिल हैं. ऐसे में बुधवार को यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.


रद्द रहने वाली ट्रेनों की लिस्ट के अनुसार बुधवार को 467 ट्रेनों को पूर्ण रूप से कैंसिल कर दिया गया है. वहीं 229 ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है. बुधवार को सफर पर निकलने वाले यात्रियों को पहले रेलवे की लिस्ट को चेक कर लेना चाहिए.