दिल्ली में बर्खास्त डीएसपी दविंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज



आतंकियों से संबंध रखने के आरोप में पकड़े गए जम्मू-कश्मीर पुलिस के बर्खास्त डीएसपी दविंदर सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली में मुकदमा दर्ज किया है। जम्मू-कश्मीर के हीरा नगर जेल में बंद दविंदर सिंह को स्पेशल सेल की टीम सात दिन के ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लेकर आ रही है। 
 

यहां दविंदर को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस दविंदर से पंजाब में खालिस्तानी आतंकियों की गतिविधियों, कश्मीर में आतंकी घटनाओं के अलावा डी-कंपनी के बारे में भी पूछताछ करेगी। 

पुलिस सूत्रों का दावा है कि पंजाब और कश्मीर में आतंकियों को फलने-फूलने के लिए डी-कंपनी फंडिंग कर रही है। यह आतंकी संघ नेताओं को मारने की साजिश भी रच रहे हैं। पुलिस के मुताबिक करीब 15 दिन पहले स्पेशल सेल ने दविंदर के खिलाफ आपराधिक साजिश के आरोप में केस दर्ज किया था। 

स्पेशल सेल के पुलिस उपायुक्त पीएस कुशवाहा ने दविंदर सिंह को दिल्ली लाकर पूछताछ करने की पुष्टि की है। दविंदर सिंह पर अपने पद पर रहते हुए आतंकियों की मदद करने के आरोप लगे थे। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार पिछले दिनों इनपुट मिले थे कि जम्मू-कश्मीर और पंजाब के नौजवानों को आतंकी हमलों के लिए तैयार करने की प्लानिंग की जा रही है। इन आतंकी घटनाओं को बढ़ावा देने के लिए सीमापार से डी-कंपनी फंडिंग कर रही है। स्पेशल सेल ने इन सब के बाद दविंदर को आरोपी बनाकर उसके खिलाफ दिल्ली में एफआईआर दर्ज की है। इसमें डी-कंपनी के गुर्गे छोटा शकील का भी जिक्र है।

बता दें कि दविंदर सिंह पर आतंकियों को लाने ले जाने और अपने घर में शरण देने का आरोप लगा था। दविंदर को दो आतंकियों के साथ कुलगाम के नजदीक चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया था। बाद में छापे के दौरान दविंदर के घर से हथियार भी बरामद हुए थे। शुरूआत में मामले की जांच जम्मू-कश्मीर पुलिस कर रही थी। बाद में मामले की जांच एनआईए को सौंप दी गई थी।