हार्दिक पटेल ने अपने ट्वीट में विधायकों के पार्टी बदलने को जनता से द्रोह बताया ,ऐसे नेताओं को चप्पलों से पीटना चाहिए.


राज्यसभा की रिक्त सीटों के लिए चुनाव से पहले कांग्रेस बगावत झेल रही है. मध्य प्रदेश में 22 विधायकों के इस्तीफे से कमलनाथ सरकार खतरे में है. वहीं, गुजरात में भी पांच विधायकों ने बागी तेवर अपना विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. विधायकों के इस्तीफे के बाद अब सूबे की सियासत भी गर्माने लगी है.


लगातार बगावत से जूझ रही कांग्रेस के नेता हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर बागी विधायकों पर निशाना साधा है. हार्दिक पटेल ने अपने ट्वीट में विधायकों के पार्टी बदलने को जनता से द्रोह बताया है. उन्होंने कहा है कि जनता के चुने हुए प्रतिनिधि जनता से द्रोह कर अपने स्वार्थ के लिए पार्टी बदलते हैं. हार्दिक ने कहा है कि तब ऐसे स्वार्थी नेताओं को चौराहे पर खड़ा कर चप्पलों से पीटना चाहिए.


कांग्रेस के पाटीदार और युवा चेहरे हार्दिक ने अपने ट्वीट में प्रत्यक्ष तौर पर विधायकों के इस्तीफे का जिक्र नहीं किया है, लेकिन उनका इशारा इसी तरफ था. वहीं, दूसरी तरफ इस्तीफा देने वाले धारी के विधायक जेवी काकड़िया की पत्नी कोकिला बेन काकड़िया ने कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार भरत सिंह सोलंकी को भी लपेट लिया है. कोकिला बेन ने आरोप लगाया कि भरत सिंह के कहने पर ही मेरे पति भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं.


हालांकि, कांग्रेस ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. गौरतलब है कि कांग्रेस के पांच विधायकों ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. इनमें सोमा भाई पटेल, प्रद्युम्न सिंह जडेजा, जेवी काकड़िया, प्रवीण मारू और मंगल गावित शामिल हैं. कांग्रेस ने बाद में पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने के आरोप में इन नेताओं को पार्टी से निलंबित कर दिया था.