कोरोनावायरस का साया धर्मशाला में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट वनडे मैच पर


कोरोनावायरस का खौफ हिमाचल में भी बढ़ता जा रहा है। एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में 12 मार्च को होने वाले भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच एकदिवसीय मैच पर कोरोनावायरस का साया पड़ता दिख रहा है।


मैच देखने आए दर्शकों के स्वास्थ्य की जांच के लिए एचपीसीए प्रबंधन ने 10 थर्मोमीटर मंगवाए हैं। जरूरत पड़ने पर स्टेडियम के सभी एंट्री गेट पर दर्शकों के प्रवेश के दौरान इन थर्मोमीटर से बुखार की जांच की जाएगी।

दूसरी ओर कांगड़ा की बीड़ बिलिंग घाटी में 30 मार्च से होने वाली पैराग्लाइडिंग प्री वर्ल्ड कप पर कोरोना वायरस की काली छाया पड़ती दिख रही है। पांच अप्रैल तक चलने वाली इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अब तक 29 देशों के 122 पायलटों ने आवेदन किया है, जबकि 13 पायलटों ने तय फीस भी चुका दी है।

दूसरी ओर प्रतियोगिता में शामिल कोरोना प्रभावित देशों चीन, ईरान, कोरिया और इटली के पायलटों और नागरिकों के भारत में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सबसे अधिक 47 प्रतिभागी भारत के हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रूस के 18 पायलट शामिल हैं।

चीन से मात्र एक प्रतिभागी है और अमेरिका व कनाडा से तीन तीन, फ्रांस व इंग्लैंड से आधा-आधा दर्जन, नेपाल से पांच, हंगरी और वियतनाम से तीन-तीन, जापान व फिनलैंड से दो-दो व ईरान से पांच प्रतिभागियों ने आवेदन किया है।

चीन, ईरान, कोरिया और इटली पर भारत में प्रवेश पर प्रतिबंध होने के कारण इन देशों के पायलट प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकेंगे।  कोरोना वायरस से बचाव के लिए क्रिकेट मैच के लिए 10 थर्मल सेंशर थर्मोमीटर खरीदने का निर्णय लिया है। - डॉ. आरएस राणा, चेयरमैन, स्वास्थ्य समिति एचपीसीए

बाहरी देशों के पैराग्लाइडिंग पायलटों का एयरपोर्ट पर होगा स्क्रीनिंग टेस्ट
प्रतियोगिता का जिम्मा संभाल रहे अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मानली के निदेशक कर्नल नीरज राणा का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से बाहरी पायलटों का एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग टेस्ट होगा।