महंगा हुआ मास्क-सेनेटाइजर तो बढ़ी ऑनलाइन डिमांड, मिल रही भारी छूट


कोरोनावायरस की दहशत के बीच देहरादून में मास्क और सेनेटाइजर की किल्लत होने लगी है। कुछ दुकानदार इनकी कालाबाजारी में जुटे हुए हैं। इसे देखते हुए लोग अब इनकी ऑनलाइन खरीदारी कर रहे हैं। ऑनलाइन खरीदारी पर पांच से 57 प्रतिशत की छूट भी मिल रही है।


फ्लिपकार्ट, एमेजन, स्नेपडील जैसी ई-कॉमर्स कंपनियां मास्क और सेनेटाइजर न सिर्फ एमआरपी (अधिकतम खुदरा मूल्य) रेट पर दे रही हैं बल्कि भारी छूट भी दे रही हैं। बेहतर मास्कों में शामिल एन-95 बाजार में उपलब्ध नहीं है। लेकिन, ऑनलाइन यह उपलब्ध है। 


होल सेल केमिस्ट एसोसिएशन देहरादून के अध्यक्ष मनीष नंदा ने बताया कि कोरोनावायरस के संक्रमण के डर से मास्क और सेनेटाइजर की खपत बढ़ गई है। जिसकी वजह से इनकी कमी होने लग गई है। लेकिन, शहर के हिसाब से पर्याप्त स्टॉक है। 


खपत अधिक होने के कारण कंपनियों से डिस्काउंट नहीं मिल रहा है। एमआरपी रेट पर इन्हें बेचा जा रहा है। उधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. मीनाक्षी जोशी ने बताया कि मास्क और सेनेटाइजर की कालाबाजारी को रोकने के लिए जिलाधिकारी ने दिशा निर्देश दिए हैं। औषधि निरीक्षक इसको लेकर औचक निरीक्षण करेंगे। कालाबाजारी में पकड़े जाने पर केमिस्ट संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी।


कुछ इस तरह से बाजार में कीमत
- सामान्य क्वालिटी का एक मास्क करीब पांच रुपये का है। इन दिनों 10 रुपये तक में बिक रहा है। जबकि यह सिंगल यूज्ड मास्क होता है।
- एन-95 मास्क 200 रुपये में एक मिलता है। कई दुकानों पर यह इस समय 400 रुपये तक में बिक रहा था। इसे एक हफ्ते तक यूज किया जा सकता है।
- 50 मिली लीटर की सेनेटाइजर की शीशी 60 रुपये और 100 एमएल की शीशी 110 रुपये में आती है। इन दिनों यह 100 और 200 रुपये में मिल रही है।