नौ माह का बच्चा संदिग्ध ब्रिटेन में,सभी शिक्षण संस्थान बंद किए




ब्रिटेन में नौ माह के एक बच्चे कैशियन को माता-पिता कोरोना के लक्षण दिखने के बाद अस्पताल लेकर पहुंचे। उसे संदिग्धों की सूची में डाल दिया गया है। एक नवजात और एक और बच्चे में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है।ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस को संक्रमित लोगों को हिरासत में लेने की छूट दे दी है।ब्रिटेन में एक दिन में 33 मौत व 676 नए मरीज मिलने के बाद देश के सभी शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए। एक दिन में नए मरीजों की संख्या में 35 फीसदी का इजाफा हुआ है।ब्रिटेन में एक ही दिन में 676 लोग कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। बुधवार को जारी जानकारी के अनुसार मंगलवार की तुलना में यह उछाल 35 प्रतिशत का है। इसे मिला कर यहां इस बीमारी से पीड़ित लोगों की तादादन 2,626 हो गई है। यहां इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 71 हो चुकी है।यूरोपीय यूनियन अपनी सीमाएं बंद करने के लिए सहमत हो गया है। अब किसी तीसरे देश के गैर आवश्यक यात्री को बाहरी सीमाओं से प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इसमें कुछ चीजों को ही छूट दी गई है। यह उपाय तीस दिन के लिए लागू किया गया है। यह फैसला ब्रिटेन पर लागू नहीं होगा।