‘सदी की 100 प्रभावशाली महिलाओं’ में इंदिरा गांधी और अमृत कौर को मिली जगह


पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और स्वतंत्रता सेनानी अमृत कौर को टाइम मैगजीन ने पिछली सदी की 100 प्रभावशाली महिलाओं की सूची में शामिल किया है। टाइम मैगजीन ने ‘स्पॉटलाइट्स इंफ्लूएंशल वूमन हू वर ऑफ्टन ओवरशैडोड’ नाम से एक सूची जारी की। 
 

टाइम मैगजीन ने साल 1947 और 1976 के लिए क्रमश: अमृत कौर व इंदिरा गांधी को वूमन ऑफ द ईयर बताते हुए मैगजीन के विशेष संस्करण में प्रकाशित किया है। टाइम स्टाफ और विशेषज्ञों द्वारा कई महीने लंबी चली प्रक्रिया के बाद 600 नामांकन में से 100 प्रभावशाली महिलाओं का चयन किया गया।

टाइम मैगजीन ने वूमन ऑफ द ईयर परियोजना छापने पर कहा कि पिछले 72 सालों से हम मैन ऑफ द इयर छापते थे, जिसमें कोई प्रभावशाली पुरुष राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री या फिर कोई प्रमुख उद्योगपति होता था। साल 1999 में इसे बदलकर पर्सन ऑफ द ईयर किया गया ताकि यह ज्यादा समावेशी और लैंगिक संवेदनशील हो सके, इसके बावजूद पसंद पुरुष ही होते थे।

मैगजीन के मुताबिक साल की 100 प्रभावशाली महिला परियोजना के जरिये उसने उन प्रभावशाली महिलाओं को सामने लाने की कोशिश की जिनकी छवि उभर कर सामने नहीं आ सकी। इसमें ऐसी महिलाएं शामिल हैं जिन्होंने उन पदों पर कब्जा कर लिया है, जहां से पुरुषों को अक्सर चुना जाता था, लेकिन इन महिलाओं ने अपनी सक्रियता या संस्कृति के जरिये अपना प्रभाव जमाया।

ये भी शामिल


डिजाइनर कोको चैनल, लेखिका वर्जीना वूल्फ, महारानी एलिजाबेथ, अभिनेत्री मार्लिन मोनरो, राजकुमारी डायना, चीनी फार्मासिटीकल केमिस्ट टू,यूयू, सादाको ओगाता और मिशेल ओबामा