Twitter से अब Tweet ही नहीं, जल्द ही ‘Fleet’ भी कर पाएंगे आप

 


अब ट्विटर पर आप सिर्फ ट्वीट ही नहीं बल्कि फ्लीट भी कर पाएंगे. ट्विटर अपने इस नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. इस फीचर की शुरुआत ब्राजील से की जाएगी. इस फीचर की क्या खासियत है और यह कैसे काम करेगा, आइए आपको बताते हैं -


क्या है फ़्लीट


फ्लीट बिल्कुल इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप या फिर स्नैपचैट की स्टोरी की तरह का फीचर होगा. जब आप कोई भी कंटेंट फ्लीट करेंगे तो वह कंटेंट 24 घंटे के बाद खुद ही गायब हो जाएगा. इस विकल्प का प्रयोग करने के लिए ट्विटर पर आपको अलग से एक प्लस बटन भी दिया जाएगा.


कॆसे होगी शुरुआत 
कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस फीचर की शुरूआत ब्राजील से की जाएगी. बयान में कहा गया है कि ट्विटर हमेशा यूजर्स के लिए कुछ बेहतर फीचर एड करता रहता है. कुछ लोगों का कहना था कि ट्वीट पब्लिक डोमेन में होते हैं और परमानेंट होते हैं. इसीलिए इस फीचर को जल्द ही जारी किया जाएगा. इसके अलावा एक दूसरे से बातचीत का फीचर भी दिया जाएगा.


क्या-क्या हॆ फ़्लीट में 
फ्लीट में आप 280 शब्दों तक लिख सकते हैं. शब्दों के अलावा इसमें आप GIF, JPEG फॉरमेट में फोटो अपलोड कर सकते हैं. इसके अलावा आप वीडियो भी कई फॉरमेट में अपलोड कर सकते हैं. आप फ्लीट्स को रिट्वीट नहीं कर पाएंग. फ्लीट उनको ही दिखेंगे जो आपको फॉलो करते हैं. फ्लीट्स आपको फेसबुक और इंस्टाग्राम की तरह ही ऊपर के टैब में दिखेंगे. फिलहाल कंपनी इस फीचर को ब्राजील में टेस्ट करेगी और उसके बाद यह फीचर वर्ल्ड-वाइड भी लांच कर सकती है. आपको बता दें कि माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को यूजर्स के द्वारा काफी पसंद किया जाता है. वहीं यूजर्स लगातार इसमें नए फीचर्स एड करने की मांग करते देखे जा सकते हैं।