युवाओं को बना रहे थे आतंकी, जैश के मददगार गिरफ्तार




दक्षिणी कश्मीर के शोपियां में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद में शामिल कराने के लिए युवाओं को बरगला रहे दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि चोटीपोरा का इरफान अहमद कुट्टे इमामसाहिब तथा आस-पास के युवाओं को आतंकी संगठन में शामिल कराने के लिए बरगला रहा है। उसने अलूरा के आदिल बशीर लोन को संगठन में शामिल कराने के लिए तैयार कर लिया है। इस सूचना पर बशीर और आदिल दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में यह पता चला कि दोनों आतंकियों की साजिश को अंजाम देने के लिए काम कर रहे थे। बशीर ने स्वीकार किया कि वह मारे गए आतंकी जुबैर तुर्रे के लिए बतौर ओजीडब्ल्यू काम करता था। उनके पास से एक एक-47 भी मिली है।दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने हमला कर एक युवक को घायल कर दिया। जिले के तुरीगाम इलाके में शनिवार देर शाम आतंकियों ने घर के बाहर वसीम अहमद पर हमला कर फायरिंग की। इसमें उसके पैर में गोली लगी और वह वहीं गिर पड़ा। इसके बाद आतंकी मौके से भाग निकले।  घटना के बाद पूरे इलाके में सर्च आपरेशन चलाया गया है।भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा। शुक्रवार को पूरी रात पाकिस्तान ने हीरानगर सेक्टर में गोले बरसाए। इसमें तीन घरों को नुकसान पहुंचा है। बीएसएफ ने भी इसका करारा जवाब दिया। पाकिस्तानी सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए शुक्रवार रात करीब नौ बजे से शनिवार सुबह साढ़े पांच बजे तक बीके चेक पोस्ट से भारतीय सीमा में गोलाबारी की। बीएसएफ चौकियों के साथ-साथ रिहायशी इलाकों को भी निशाना बनाया गया। भारत की अग्रिम चौकी मनियारी और गांव में कई घरों पर गोले दागे गए। यहां तीन घरों को नुकसान पहुंचा है। मनियारी के रहने वाले लाज्जु राम के घर की दीवार को भेद गोलियां कमरे में गिरीं। खेतों में भी कई गोले गिरने से गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है। ग्रामीणों ने मांग की कि सुरक्षा बांध का काम जब तक पूरा नहीं हो जाता तब तक उन्हें किसी अन्य जगह पर बसाया जाए।