लॉकडाउन के दौरान इस तरह से निवेश करने से बन सकते हैं करोड़पति


कोविड-19 महामारी के चलते पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। अधिकतर देश में लॉकडाउन लगा हुआ है और ऐसी स्थिति में विश्व में आर्थिक संकट पैदा हो गया है। इन हालात में बाजार में भी जोखिम पहले से ज्यादा बढ़ गए हैं। ऐसे में ज्यादातर निवेशक एक ऐसे विकल्प की तलाश कर रहे हैं, जहां उन्हें कम रिस्क हो और साथ ही बेहतर रिटर्न मिल सके। 
अधिक विश्वसनीय होने के कारण अब निवेशक सरकारी गारंटी वाली सेविंग्स स्कीम्स खासकर कम अवधि वाली बचत योजनाओं में मौके तलाश रहे हैं। निवेशकों को मार्केट एक्सपर्ट सुरक्षित निवेश की सलाह दे रहे हैं। एक्सपर्ट के अनुसार पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में निवेश करके न केवल अच्छी बचत की जा सकती है बल्कि अमीर बनने के अपने सपने को पूरा किया जा सकता है।
पब्लिक प्रोविडेंट फंड(PPF) क्यों है फायदेमंद
बैंकों के फिक्स्ड डिपाजिट (Fixed Deposit) की तुलना में PPF में अधिक ब्याज मिलता है 
बिना जोखिम के आसानी से पब्लिक प्रोविडेंट फंड में अच्छी बचत कर सकते हैं
इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट का फायदा मिलेगा
इस तरीके से निवेश करने से बन सकते हैं करोड़पति
इस समय पीपीएफ पर 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। अगर आप 25 साल की उम्र से हर महीने 6 हजार रुपये का निवेश करते है। 35 साल बाद यह रकम एक करोड़ रुपये के पार हो जाएगी। 7.1 फीसदी के ब्याज से 35 साल तक हर महीने 6 हजार रुपये की बचत 1 करोड़, 8 लाख, 94,988 रुपये हो जाएगी।