मुख्यमंत्री योगी के निर्देशों लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 13,208 लोगों के खिलाफ धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज


लॉकडाउन को लेकर नियमों का सख्ती से पालन कराए जाने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के तहत पुलिस ने प्रदेश में कानून का उल्लंघन करने वाले 13,208 लोगों के खिलाफ धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज की है। इसके साथ ही जमाखोरों व कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है।
 

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जमाखोरी व कालाबाजारी करने वाले 436 लोगों के खिलाफ कुल 344 एफआईआर दर्ज की गई हैं और इसके तहत कुल 143 को गिरफ्तार किया गया है।

अवस्थी ने बताया कि कोरोना वायरस के दृष्टिगत प्रदेश में लॉकडाउन अवधि में पुलिस ने अब तक धारा 188 के तहत 13,208 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है। अब तक कुल 33,306 लोग गिरफ्तार किए गए।

हॉटस्पॉट इलाकों में हुई सख्त कार्रवाई
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि प्रथम चरण में 121 हॉटस्पॉट चिह्नित करके कार्रवाई की गई है। इसके तहत 704 स्थानों में बैरिकेटिंग की व्यवस्था तथा 1658 वाहनों का चालान करके 289 वाहनों को जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि 111 एफआईआर धारा 188 के अंतर्गत आपदा प्रबंधन अधिनियम/एपिडेमिक अधिनियम में दर्ज की गई है।


20 हजार से अधिक वाहन हुए सीज



इसके अलावा प्रदेश में अब तक 13,97,924 वाहनों की सघन चेकिंग में 20,287 वाहन सीज किए गए। चेकिंग अभियान के दौरान 5,87,82,764 रुपये का शमन शुल्क वसूल किया गया।

फेक न्यूज के 120 मामलों में कार्रवाई
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार फेक न्यूज पर कड़ी नजर रख रही है। फेक न्यूज के तहत अब तक 120 मामलों को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की गई है।