पीएम-सीएम की बैठक अहम,3 मई के बाद लॉकडाउन बढ़ाना नीतिगत फैसला


देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार फैलता ही जा रहा है. कोरोना संकट से निपटने के लिए देश में लॉकडाउन लागू है. हालांकि 3 मई तक बढ़ाए गए लॉकडाउन को आगे भी बढ़ाया जाएगा या नहीं, ये सवाल हर एक देशवासी के दिमाग में है.


 


देश में लॉकडाउन 3 मई के आगे भी जारी रखा जाएगा या नहीं, इसको लेकर अभी से कयास लगाए जाने लगे हैं. 27 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री से इस मुद्दे पर बातचीत करेंगे. वहीं बिहार में पिछले दिनों में कोविड-19 के मामलों में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है. ऐसे हालात में लॉकडाउन को लेकर राज्य सरकार के स्तर पर भी चर्चा शुरू हो गई है.


आजतक से बातचीत करते हुए बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि देश में लॉकडाउन बढ़ाया जाना एक नीतिगत फैसला है. इस पर अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ होने वाली बैठक के बाद लिया जाएगा.


नीरज कुमार ने कहा कि राज्य के लोगों की हितों को देखते हुए नीतीश कुमार लॉकडाउन को आगे बढ़ाए जाने पर विचार करेंगे. हालांकि, नीरज कुमार ने कहा कि लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर जो भी अंतिम निर्णय लिया जाएगा, वह राष्ट्र और राज्य के हितों को देखते हुए लिया जाएगा.


लॉकडाउन के समर्थन में आरजेडी


विपक्षी दल आरजेडी ने 3 मई के बाद लॉकडाउन बढ़ाने की बात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह इसका समर्थन करेंगे. हालांकि, आरजेडी का कहना है कि बिहार में लॉकडाउन का ठीक तरीके से पालन नहीं किया जा रहा है. इसके लिए आरजेडी ने नीतीश कुमार सरकार को जिम्मेदार ठहराया.


आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, 'हमें लोगों की चिंता है और ऐसे में अगर 3 मई के बाद भी लॉकडाउन को बढ़ाया जाता है तो हम उसका समर्थन करेंगे. हालांकि राजधानी पटना की सड़कों पर आए दिन लॉकडाउन के दौरान भी भीड़ लगी रहती है.'