Sushant Singh Rajput Case: 'शिक्षक दिवस' पर सुशांत को प्रोफेसर ने किया याद, कही ये बात


अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को इंजीनियरिंग सिखाने वाले शिक्षक ने इस 'शिक्षक दिवस' सुशांत को याद किया हैl उन्होंने सुशांत को 'ईमानदार और शांत' बताया हैl सुशांत के टीचर यह मानने को तैयार नहीं है कि सुशांत आत्महत्या कर सकता हैl उन्होंने सुशांत के लिए 'न्याय' की मांग की है। प्रोफेसर आरसी सिंह ने दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में सुशांत को काईनमेटिक्स पढ़ाया था, ने मीडिया को बताया, 'वह बहुत ईमानदार था, वर्ग में बहुत शांत रहता था। मैं कक्षा के बाहर की उसकी गतिविधियों पर टिप्पणी नहीं कर सकता। लेकिन वह ऐसा नहीं था जो अपनी जान ले सके। मैं कभी भी इसकी कल्पना नहीं कर सकता था।'  आरसी सिंह ने आगे कहा कि कई बार सुशांत कक्षा में इतने शांत होते थे कि सिंह आश्चर्यचकित रहते थे कि क्या सुशांत कुछ सीख भी रहे है। इसलिए अक्सर वह वहां तक जाते, जहां सुशांत बैठते थे। आरसी सिंह ने कहा, 'मुझे लगता है कि वह सब कुछ सीख रहा था। एंट्रेंस एग्जाम में टॉपर होने के बावजूद मैकेनिकल इंजीनियरिंग करना, सुशांत की अपनी पसंद थी।' सुशांत सिंह राजपूत ने 2003 में इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में 7 वीं रैंक हासिल की थी। इसके बाद सुशांत ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग किया। हालांकि उन्होंने पढ़ाई से अवकाश ले लिया और पाठ्यक्रम के तीसरे वर्ष से अभिनय करना शुरू कर दिया। सुशांत ने अपने कॉलेज के दिनों के दौरान थिएटर और डांस पर अपना ध्यान केंद्रित किया था शिक्षक दिवस' पर सिंह ने एक प्रतिभाशाली छात्र को याद किया जो बहुत जल्द चला गया लेकिन वह सुशांत के लिए 'न्याय' भी चाहते हैं। उन्होंने कहा, 'इस शिक्षक दिवस पर, मैं प्रार्थना करता हूं कि सुशांत की आत्मा शांति को शांति मिले और उनके परिवार को इस स्थिति का सामना करने के लिए साहस मिले। मैं यह भी कहना चाहता हूं कि जो पूछताछ चल रही है, मुझे उम्मीद है कि इससे उसे न्याय मिलेगा।'