उत्तर प्रदेश टीकाकरण के मामले में पहूंचा पहले स्थान पर, जबकी महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर

उत्तर प्रदेश टीकाकरण के मामले में पहूंचा पहले स्थान पर, जबकी महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर लखनऊ। टीकाकरण के मामले में उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर पहुंच गया है। यहां तीन करोड़ 60 लाख 24 हजार 3 सौ 19 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। जबकि तीन करोड़ 57 लाख के साथ महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर है। प्रदेश में टीकाकरण का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। गांव- गांव लोगों को जागरुक किया जा रहा है। क्लस्टर अभियान के तहत गांवों में लोगों के घरों पर टीकाकरण संबंधी पर्ची भेजकर टीका लगवाने के लिए केंद्र पर पहुंचने की अपील की जा रही है। राज्य टीकाकरण प्रभारी डा. अजय घई ने बताया कि प्रदेश में अब तक तीन करोड़ 60 लाख 24 हजार तीन सौ 19 लोगों की टीकाकरण किया जा चुका है। यह देश के किसी राज्य में सर्वाधिक टीकाकरण है। इसमें तीन करोड़ चार लाख 96 हजार पांच सौ 95 लोगों को पहली डोज दी गई है, जबकि 55 लाख 27 हजार सात सौ 24 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। गुरुवार को 6569 केंद्रोंर टीकाकरण किया गया। शाम आठ बजे तक सात लाख 26 हजार 22 लोगों का टीकाकरण किया गया है। टीकाकरण प्रभारी डा. घई ने बताया कि टीकाकरण के मामले में लखनऊ जनपद पहले स्थान पर हैं। कम टीकाकरण वाले जिलों में जागरुकता बढ़ाने, लोगों को टीकाकरण केंद्र पर लाने के लिए अलग- अलग टीमें लगाई गई हैं।