सैमसंग इंडिया ने गैलेक्सी 5जी स्मार्टफोन पर 12-बैंड तक सपोर्ट के साथ मजबूत किया अपना 5जी का वादा; गैलेक्सी 5जी अभियान की शुरुआत

भारत के सबसे भरोसेमंद स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग ने 5जी अभियान की घोषणा के साथ ही इस त्योहारी सीजन के लिए 5जी उत्पादों के अपने विशाल पोर्टफोलियो के साथ भारत में 5जी के अपने वादे को और मजबूत किया है। गैलेक्सी 5जी स्मार्टफोन का यह नवीनतम लाइन-अप इनोवेशन की ताकत को और ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए लॉन्च किया गया है। गैलेक्सी एफ42 5जी सैमसंग.कॉम, Flipkart और चुनिंदा रिटेलस्टोर्स पर 20999 रुपये में उपलब्ध है। सैमसंग इंडिया के मोबाइल मार्केटिंग प्रमुख और सीनियर डायरेक्टर आदित्य बब्बर ने कहा, “सार्थक आविष्कारों को उपभोक्ताओं तक पहुंचाना सैमसंग की विरासत रही है और हाल ही में लॉन्च गैलेक्सी 5जी स्मार्टफोन हमारे उपभोक्ताओं के लिए अनंत संभावनाओं का द्वार खोल कर उन्हें भविष्य के लिए तैयार रहने में मदद करेंगे। हाल ही में लॉन्च गैलेक्सी ए52एस 5जी, गैलेक्सी एम52 5जी और गैलेक्सी एफ42 5जी सार्थक तकनीक और उत्पादों के प्रति सैमसंग की प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं जो #कामका 5G स्मार्टफोन के रूप में अपनी पहचान बनाएंगे। हमारा सपना है कि जब भी भारत में 5जी के व्यावसायिक इस्तेमाल की अनुमति मिले, तो हमारे उपभोक्ता सबसे पहले उसका लाभ उठाने वालों में शामिल हों ताकि वे सुपरफास्ट स्पीड, नगण्य लैटेंसी और आसान प्रसारण का अनुभव ले सकें।” गैलेक्सी5जी सैमसंग ने 2009 के बाद से ही 5जी टेक्नोलॉजी के विकास की अगुवाई की है और 5जी टेक्नोलॉजी के मानकीकरण में अग्रणी भूमिका निभाई है। वर्ष 2019 में दुनिया का पहला 5जी स्मार्टफोन गैलेक्सी एस10 लॉन्च करने के बाद से वैश्विक स्तर पर सैमसंग के पास 5जी उपकरणों का सबसे व्यापक पोर्टफोलियो है और यह चिपसेट, रेडियो और कोर सहित तमाम एंड-टू-एंट 5जी सॉल्यूशंस की सफलतापूर्वक डिलीवरी करने में सबसे आगे रही है। भारत में 5जी का व्यावसायिक इस्तेमाल शुरू होने से पहले ही सैमसंग ने 12 5जी बैंड -एन1, एन3, एन5, एन7, एन8, एन20, एन28, एन38, एन40, एन41, एन 66 और एन 78 को सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन पेश कर इस बात की पूरी तैयारी कर ली है कि हमारेउपभोक्ता भविष्य के लिए पूरी तरह तैयार हों। गैलेक्सी 5जी के साथ हमारे यूजर्स को 5जी कनेक्टिविटी की पूर्ण उपलब्धता सुनिश्चित होगी और चाहे भारत में 5जी बैंड कोई भी हो, उन्हें पूरे देश में किसी भी 5जी नेटवर्क पर निर्बाध पहुंच मिल सकेगी। 5जी के सहज सपोर्ट से बिजली की गति से डाउनलोड करने, साझा करने और कंटेंट का प्रसारण करने में मदद मिलेगी। सैमसंग 3 साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम को नियमति अपडेट करने का भी वादा कर रही है ताकि आप सक्षमता की दौड़ में बाकियों से मीलों आगे रहें।