ओप्पो ने भारत में नया ए55 लॉन्च किया, कीमत 15,490 रुपये शुरू

प्रमुख ग्लोबल स्मार्ट डिवाइसेज ब्रांड, ओप्पो ने भारत में ओप्पो ए55 को लॉन्च करने की घोषणा की है। बेमिसाल ट्रू 50 एमपी के एआई ट्रिपल कैमरे और 3डी कर्व्ड वाली खूबसूरत डिजाइन के साथ ओप्पो ए55 का लुक काफी शानदार है। इसमें एक पावरफुल कैमरा सेटअप भी है। ओप्पो ए55 दो वैरिएंट्स में आएंगे। 4+64 जीबी वैरिएंट का यह स्मार्टफोन 3 अक्टूबर से 15,490 रुपये में उपलब्ध होगा। 6+128 जीबी मॉडल 11 अक्टूबर से अमेज़न और दूसरे प्रमुख रिटेल आउटलेट्स पर 17,490 रुपये की कीमत में मिलेगा। स्मार्ट कैमरा शानदार ट्रू 50 एमपी के एआई कैमरे के साथ ओप्पो ए55 ट्रिपल एचडी कैमरा सेटअप में 2 एमपी का बोकेह शूटर और 2 एमपी का मैक्रो स्नैपर भी है। इसके मेन आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस से लैस कैमरा पिक्सल-बिनिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जिससे कम रोशनी में भी चमकदार तस्वीरें खींची जा सकती है। वहीं 2 एमपी बोकेह कैमरा में खूबसूरत पोट्रेट शॉट्स लिए जा सकते हैं। ओप्पो ए55 से रात के समय बैकलाइट एचडीआर के साथ बैकग्राउंड डिटेल्स को बरकरार रखते हुए स्पष्ट तस्वीरें खींची जा सकती है। इसका नाइट मोड धीमी रोशनी में एक्सपोजर को एडजस्ट करता है। नाइट प्लस फिल्टर्स से रियर कैमरे से काफी अच्छी तस्वीरें आती हैं। 16 एमपी के फ्रंट सेल्फी कैमरा से काफी कुदरती तरीके से सेल्फी खींची जाती है। इसका क्रेडिट एआई ब्यूटीफिकेशन फीचर को दिया जाना चाहिए, जो रियर कैमरे में भी उपलब्ध है। यह फीचर लाइटिंग की स्थितियों, उम्र और यहां तक कि जेंडर के आधार पर यूजर की स्किन टोन और रंग को आकर्षक रूप दे सकता है। इसके अतिरिक्‍त कैमरा फीचर्स में चमकदार रंग, फोटो फिल्टर और पैनो शॉट्स शामिल है। ओप्पो ए55 का 360 डिग्री फिल लाइट फीचर आपको कम रोशनी में भी डिस्प्ले की चमक बढ़ाकर और उसे लाइट के सोर्स के रूप में इस्तेमाल कर एकदम क्लियर सेल्फी खींचता है। शानदार परफॉर्मेंस इस ऑलराउंडर डिवाइस में 5000 एमएएच की लंबे समय तक चलने वाली बैटरी है, जो 30 घंटे के कॉल टाइम या 25 घंटे की म्यूजिक स्ट्रीमिंग की इजाजत देता है। स्मार्टफोन 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जो केवल 30 मिनट में 33 फीसदी बैटरी को चार्ज कर देती है। ओप्पो 55 सुपर पावर सेविंग मोड, ऑप्टिमाइज्ड नाइट चार्जिंग और सुपर नाइट टाइम स्टैंड बाइ मोड के साथ आता है, जो रात के समय बिजली की खपत को कम से कम करता है। रात को 7 घंटों में यह बैटरी केवल 1.37 फीसदी ड्रॉप होती है। यह डिवाइस यूजर स्लीप पैटर्न को समझता है और नाइट टाइम चार्जिंग प्लान को शेड्यूल करता है। स्मार्टफोन में शॉर्ट सर्किट से सुरक्षा, तापमान पर कंट्रोल और हीट आदर्श रूप में निकलती है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि यह फोन हर समय ठंडा रहे। मन को लुभाने वाला अनुभव ओप्पो 55 रेनबो ब्लू और स्टारी ब्लैक में उपलब्ध है। ओप्पो ए 55 का एक स्टाइलिश कर्व्ड डिजाइन और स्लिम बॉडी है, जो 8.40 एमएम के आकार और 193 ग्राम के वजन में मिलता है। फोन के रेनबो ब्लू वैरिएंट इंद्रधनुषी रंगों के चमकदार कैलेडियोस्कोप में चमकता रहता है। खूबसूरत स्टारी ब्लैक वैरिएंट में ओप्पो के ग्लो डिजाइन को पेश किया गया। स्मार्टफोन को स्‍पलैश-रेजिस्‍टेंस के लिए IPX4 रेटिंग दी गई है और इसका बैटरी कवर मेटल टेक्‍सचर का अहसास देता है। स्मार्टफोन ओप्पो कलर ओएस 11.1 पर चलता है, जिसमें परफॉर्मेंस को बढ़ाने वाले कई फीचर है, जिसमें सिस्टम बूस्टर, आइडल टाइम ऑप्टिमाइजर और यूआई फर्स्ट 3.0 शामिल हैं। स्मार्टफोन में गेम पर आधारित फीचर्स जैसे गेम फोकस मोड और बुलेट स्क्रीन भी है। इसके अलावा फोन में लो बैटरी एमएसएस, प्राइवेट सेफ और ऐप लॉक जैसे फीचर्स भी हैं। इसमें फ्लेक्स ड्रॉ फीचर को भी शामिल किया गया है, जो मल्टी टास्किंग के समय ऐप की विंडो को मिनिमाइज कर देता है। इसमें गूगल लेंस के साथ थ्री फिंगर ट्रांसलेट का भी फीचर दिया गया है, जो आपको स्क्रीन शॉट लेने और स्क्रीन शॉट के टेक्सट का अनुवाद करने की इजाजत देते हैं।