Skip to main content

माय सिटी

Search This Blog

on November 05, 2021
  • Get link
  • Facebook
  • Twitter
  • Pinterest
  • Email
  • Other Apps
  • Get link
  • Facebook
  • Twitter
  • Pinterest
  • Email
  • Other Apps

Popular Posts

Image

मैक्स इंस्टीट्यूट ऑफ़ कैंसर केयर मैक्स हॉस्पिटल द्वारा कैंसर के इलाज में आई नई तकनीकों के बारे में किया गया जागरूकता सम्मेलन

  लखनऊ । रोग के सामूहिक स्तर पर प्रबंधन, आधुनिक ऊपचार पद्धतियों और शुरू में ही डायग्नोसिस करा लेने के महत्व को बताने के लिए मैक्स इंस्टीट्यूट आरँफ कैंसर केयर, साकेत ले आज एक जन जागरूकला सम्म्मेलन का आयोजन किया।  टेक्नोलॉजी की तरक्की, न्यूनतम चीर--फाड़ वाली कैंसर सर्जरी भी अब आम बात हो गई है। लोगों को अभी भी यह जानकारी देने की जरूरत है कि आन्कोलॉजी के क्षेत्र में हालिया तरक्की के कारण कैंसर का अब पूरी तरह इलाज हो सकता है। इसके अलावा शुरुआती डायग्नोसिस कराने से न सिर्फ मरीज के जीवित रहने की संभावना बढ़ जाती है, बल्कि उसके जीवन की गुणवत्ता भी बेहतर हो जाती है।  मैक्स इंस्टीट्यूट ऑफ़ कैंसर केयर मैक्स हॉस्पिटल, साकेत, नई दिल्‍ली के चेयरमैन डॉ. हरित चतुर्वेदी ने कहा, 'कैंसर की इलाज पदधतियों में आई हालिया तरक्की की बदौलत आखिरी चरण में भी पहुंच चुके कई तरह के कैंसर के इलाज का शानदार परिणाम मिला है और पिछले कुछ वर्षों के दौरान मरीज के जीवित बचने की दर ठीक हुई है। परंपरागत सर्जरी के मुकाबले न्यूनतम कट वाली शल्यक्रिया से मरीज को कई सारे फ़ायदे मिलते हैं, मसलन, छोटा कट, लेज रिकवरी, कम दर्द, अस
Image

पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने उत्तर प्रदेश की शीर्ष 14 महिला बिजनेस कोरेस्पोंडेंट सखियों को सम्मानित किया; राज्य सरकार और आरबीआई के वरिष्ठ अधिकारी इस कार्यक्रम में शामिल हुए

  लखनऊ, भारत के घरेलू पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड  (पीपीबीएल) ने कंपनी के वित्तीय समावेशन लक्ष्यों में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए एक कार्यक्रम में शीर्ष प्रदर्शन करने वाली बिजनेस कोरेस्पोंडेंट सखियों को सम्मानित किया। कंपनी ने उत्तर प्रदेश के 12 जिलों से अपने प्रदर्शन के लिए शीर्ष 14 बिजनेस कोरेस्पोंडेंट सखियों का चयन किया है। पुरस्कार विजेताओं के अलावा, लगभग 40 अन्य बीसी सखियों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया। बैंक ने अपनी बीसी सखी परियोजना के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के साथ सहयोग किया है। ग्रामीण विकास विभाग और यूपी राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (यूपीएसआरएलएम) ने ग्रामीण महिलाओं को आजीविका कमाने और अपने समुदायों को बैंकिंग सेवाओं तक आसान पहुंच प्रदान करने का अवसर प्रदान किया है। इन बीसी को ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, द्वारा प्रशिक्षित किया जाता है और भारतीय बैंकिंग और वित्त संस्थान द्वारा प्रमाणन को मंजूरी देने के बाद बिजनेस कोरेस्पोंडेंट बनने के योग्य होते हैं। यूपी राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड जैसे संगठनों की तकनीकी विशेष
Image

सल्फर मिल्स लिमिटेड ने दो नए कीटनाशक इमारा और जुड़वा जी का लांच किया

राजधानी लखनऊ के होटल रमाडा मे  सल्फर मिल्स लिमिटेड द्वारा  कृषि के क्षेत्रों में दो नए कीटनाशक इमारा और जुड़वा जी का लांच किया गया। इस कार्यक्रम में वाइस प्रेसिडेंट हितेश पटेल , असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट अजय कुलश्रेष्ठा, हेड क्रॉप प्रोटेक्शन राधेश्याम और अन्य उच्च पदाधिकारीगण विक्रेता एवं डिस्ट्रीब्यूटर बंधु  उपस्थित रहे।  इमारा विश्व का पहला कीटनाशक एवं पोषक तत्वों के सहयोग से डब्लू जी आधारित पेटेंट उत्पाद है सल्फर मिल्स की तकनीक में नुकसानदायक इन मेटेरियल सामग्री को निकालकर सर्फर 70% और जिंक ऑक्साइड 13% मिलकर इमारा उत्पाद तैयार किया गया है जो फसल की शुरुआती अवस्था में तना छेदक का प्रभावी नियंत्रण करता है और साथ ही साथ फसल को उचित पोषण प्रदान कर के पौधे की प्रतिरोधक क्षमता में सुधार करता है जिससे गुणवत्ता युक्त उत्पादन में बढ़ोतरी होती है इसलिए तो सभी किसान भाई कहते हैं इमारा एक फायदे अनेक ईमारा की कार्यप्रणाली मुख्य रूप से एक अंतर ग्रहण विषाक्त के रूप में कार्य करता है कुछ मानार्थ संपर्क क्रिया के साथ और तंत्रिका आवेग में हस्तक्षेप करके कार्य संरक्षण करता है यह गामा एमिनो ब्यूटीरिक ए
Powered by Blogger