आत्म निर्भर भारत के 21वी सदी का विकसित उत्तर प्रदेश थीम संग 14वां यूपी महोत्सव का हुआ आरंभ



 राजधानी लखनऊ के सेक्टर ओ पोस्टल ग्राउंड , केंद्रीय विद्यालय के सामने अलीगंज में उत्तर प्रदेश थीम संग 14 वे यूपी महोत्सव का आयोजन किया गया। युक्त इसका मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण , जल संरक्षण, स्वच्छता, स्वास्थ्य , शिक्षा , कृषि , औद्योगिक मिशन, महिला सशक्तिकरण, जनसंख्या वृद्धि , आदिवासी विकलांग, प्लास्टिक हटाओ, ग्रामोद्योग नाबार्ड द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के साथ धार्मिक, एतिहासिक , खेलों, कला संस्कृति एवं साहित्य का संरक्षण करना है। साथ ही बताया कि कोविड 19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए महोत्सव में बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाएगा ।