उ०प्र० शराब वेलफेयर एसोसिएशन की लखनऊ में लाभांश बढ़ाने एवम कोटा खत्म करने पर हुई महत्वपूर्ण बैठक

लखनऊ 6 दिसम्बर 2021 शराब विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन (उ०प्र०) के पदाधिकारियों एवं प्रमुख शराब कारोबारियों के बैठक इलोरा होटल लालबाग में सम्पन्न हुई बैठक की अध्यक्षता उ०प्र० शराब वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार एस०पी० सिंह ने की बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष एस०पी० सिंह ने कहा कि आबकारी वर्ष 2022-23 की नीति में प्रदेश सरकार फुटकर शराब व्यापारी का लाभांश बढाये जो कि पिछले 10 वर्षों से कम होता जा रहा है व अंग्रेजी शराब व बीयर का कोटा खतम किया जाये। उपरोक्त विषय के तहत सरकार द्वारा बुलाये जाने पर 13.11.2021 को माननीय आबकारी आयुक्त उ०प्र० व कई आबकारी नीति के अधिकारियों से गन्ना संस्थान में महत्वपूर्ण बैठक हुई थी। जिसमें एसोसिएशन व उ०प्र० के बड़े व्यापारियों ने यही मांग की थी कि लामांश बढ़ाया जाये व अंग्रेजी तथा बीयर का कोटा खतम किया जाये। एसोसिएशन के वरिष्ट उपाध्यक्ष श्री नीरज जायसवाल व उपाध्यक्ष विकास मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि व्यापारियों का लाइसेंस फीस जो हर वर्ष बढ़ जाती है को निकालना बहुत मुश्किल हो चुकी है मार्जन जो पहले मिलता था वह घटता जा रहा है तथा मार्जन के प्रति भी सरकार को दी जा चुकी है जिसमें दर्शाया गया है कि आज मार्जन कितना घट चुका है। यह भी कहा गया कि पिछले 20 वषों में उ०प्र० में अंग्रेजी शराब व बीयर का कभी कोटा नही लगा जबकि पिछले 3 वर्षो से प्रदेश सरकार ने इसमें कोटा लगा दिया है किन्तु सरकार यह नही बता पा रही है कि कोटा किस मापदण्ड से या किस नीति से फिक्स किया जा रहा है ।जबकि कोटा एक्चुअल सेल पर ही 'होना चाहिए।इसके अतिरिक्त एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष शिव कुमार जायसवाल व . मीडिया प्रभारी देवेश जायसवाल ने बहुत महत्वपूर्ण बात उठाई है उन्होंने कहा कि 2 वर्षों से कोविड-19 में हुए भारी नुकसान को व्यापारी झेल रहे है तथा सरकार द्वारा कोई मदद नहीं मिली है आज फिर समस्या तीसरी लहर की लग रही है तथा 24 देश भारत समेत नये वेरिएन्ट की चपेट में आ चुके हैं यदि तीसरी लहर आती है तो सरकार को व्यापारियों के लिए ठोस कदम उठाना पडेगा व नीति वर्ष 2022-23 में स्पष्टीकरण करें कि कोरोना व आपदा काल में नुकसान की भरपाई व्यापारियों को दे व कोटा कोरोना काल में खतम रद्द करें | एसोसिएशन के पदाधिकारियों संजय जायसवाल व रमेश जायसवाल ने सरकार से मांग रखी की सभी दुकाने 3 वर्षों के लिए नवीनीकरण किया जाये ताकि व्यापारी की स्थिति ठीक हो सके। यह सब पत्र सरकार को दिये जा चुके हैं यदि मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो यह प्रतीत हो रहा है कि रिनुअल का प्रतिशत बहुत गिर जायेगा तथा एसोसिएशन आगे की रणनीति तय करेगी। यदि मांगो को नही माना जाता है तो शराब कारोबारी करेगी विरोध प्रदर्शन। बैठक में सरदार एसoपीo सिंह नीरज जायसवाल, विकास मोहन श्रीवास्तव, शिव कुमार जायसवाल, देवेश जायसवाल, सचिन जायसवाल, शंकर  कनौजिया, नितिन जायसवाल, विजय जायसवाल, जय जायसवाल, रमेश जायसवाल तथा अन्य बड़े व्यापारी व पदाधिकारी मौजूद थे।