यूजी और पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षाएं मार्च में होंगी

 



 लखनऊ विश्वविद्यालय ने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण खबर है. लखनऊ विवि की फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षाएं फरवरी के आखिरी सप्ताह और मार्च के पहले सप्ताह में प्रस्तावित हैं. विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर एमके सक्सेना ने बताया कि फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षाएं फरवरी के अंत तक या फिर मार्च के पहले सप्ताह में आयोजित की जाएंगी.

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा के लिए फॉर्म भरवाने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी. अगले एक से दो दिन में ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म उपलब्ध हो जाएंगे. रिपोर्ट के अनुसार फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षाओं में लखनऊ के अलावा रायबरेली, लखीमपुर, हरदोई और सीतापुर के कॉलेज भी शामिल हो रहे हैं, इसलिए सबका डाटा इकट्ठा करने में कुछ समय लग रहा है.



फर्स्ट सेमेस्टर के छात्रों को मिलेगी राहत

ग्रेजुएशन और पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षाएं फरवरी आखिरी सप्ताह या मार्च के पहले सप्ताह में शुरू होने के कारण छात्रों को अपना कोर्स पूरा करके परीक्षा की तैयारी का समय मिल जाएगा. दरअसल, इस सत्र में यूजी और पीजी में एडमिशन नवंबर के अंत तक हुए हैं. इसलिए फर्स्ट सेमेस्टर के छात्रों का अभी कोर्स पूरा नहीं हुआ है. हालांकि ऑड सेमेस्टर की परीक्षाएं 15 दिसंबर से ही जारी हैं.