गरीब बच्चों और महिलाओं को मोना बेकर्स द्वारा खाद्य पदार्थों के पैकेट वितरित किया गया

 


इंदिरा नगर के मानस एनक्लेव मे बुध विहार जगह में मोना बेकर्स द्वारा आयोजित कार्यक्रम में गरीब बच्चों और महिलाओं को बेकर्स मोनिका सिंह, जो कि होम शेफ और साथ में ट्रेनर भी हैं, उनके द्वारा खाद्य पदार्थों के पैकेट वितरित किए गए।



कार्यक्रम का उद्देश्य गरीब बच्चों में और महिलाओं में खाना बनाने की कला सीखने व प्रोत्साहित करने के लिए था। कार्यक्रम में मोनिका सिंह जी ने बताया कि कैसे कम से कम पैसों में आप कपकेक्स या छोटे बेकरी आइटम्स घर पर ही अपने चूल्हे व गैस के जरिए बना सकते हैं और उनको अपने निकटवर्ती दुकानों में बेचकर अच्छा पैसा भी कमा सकती हैं साथ ही साथ उन्होंने घर पर ही जो खाना बनाने की और बिक्री सिखाने के लिए जो कोचिंग शुरु की है उसमें गरीब बच्चों द्वारा सीखने का कोई भी शुल्क नहीं लगेगा। तो जो भी बच्चे यह कला सीखना चाहते हैं वह उनसे संपर्क कर सकते हैं ताकि अपनी आजीविका के लिए वह कुछ कर सके।


आगे कार्यक्रम में उड़ान संस्था की निर्देशिका और संचालिका सरिता सिंह जी व कार्यक्रम के सूत्रधार मनीष सिंह जी व साध्वी त्रिपाठी जी भी मौजूद रहे सभी ने कार्यक्रम को मिलकर सफल बनाया और आगे भी हम ऐसे ही कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे जिससे कि गरीब बच्चों और महिलाओं को मदद मिल सके ।