स्वामी विवेकानंद की 160वी जयंती के अवसर पर वीरांगना इंडिया द्वारा वीरांगना नेशनल यूथ आइकन अवार्ड 2022 का आयोजन किया गया

 



वीरांगना इंडिया के संस्थापक विशाल कश्यप जी ने कहां के वो हर साल देश के अलग अलग शहरों मे इस दिन को यूवा दिवस के रूप मे मनाते है और युवाओं को स्वामी जी के आदर्श पे चलने के लिए प्रेरित करता है. अनूप खन्ना जी ने इस खूबसूरत पहल के लिए वीरांगना इंडिया के राष्ट्रीय संजोजिका प्रिया मिश्रा और उपाध्यक्ष प्रेरणा कपूर का धन्यवाद किया और कहां के वो हमेशा ऐसी सामाजिक मुहिम मै वीरांगना के साथ है



. स्वामी मुक्तिनाथानंद जी ने कहा के स्वामी विवेकानंद हम सब के प्रेरणाश्रोत है और हम सबको स्वामी जी के दिखाए हुए रास्ते पर ही चलना चाहिए. वीरंगना बिहार के निर्देशक कन्हैया कुमार जी, गोरक्षनाथ मंदिर के पुरोहित पंडित प्रवीण शास्त्री जी, मीडिया प्रभारी मुकेश मिश्रा जी और समाजसेवी संजय कश्यप जी भी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे और स्वामी विवेकानंद जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किए. कार्यक्रम के दौरान प्रकृति सक्सेना ने नेतृत्व में 30 लोगों ने स्वैच्छिक नेत्रदान का शपथ लिया और 90 साल के कवि ने नेत्रदान के ऊपर अपना स्वरचित कविता पाठ किया. कार्यक्रम मे वीरांगना इंडिया ने अपना 54 ऑर्गेनिक प्रोडक्ट का अनावरण किया, जिनको मॉडल्स के द्वारा प्रदर्शित किया गया.