लखनऊ के याहिया गंज गुरुद्वारे में धन-धन बाबा दीप सिंह जी का जन्म दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा

 


हर साल की तरह इस साल भी ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी याहिया गंज गुरुद्वारा लखनऊ में अनोखे अमर शहीद धन धन बाबा दीप सिंह जी का जन्म दिवस बड़े हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया जाएगा अध्यक्ष डाक्टर गुरमीत सिंह जी ने बताया कि 25 जनवरी शाम 6:30 बजे से 10:30 बजे तक 26 जनवरी 2022 सुबह 10:30 से शाम 4:00 बजे तक कीर्तन करने के लिए पहुंच रहे प्रसिद्ध रागी जत्था भाई चरणजीत सिंह हीरा नई दिल्ली वाले भाई वीर सिंह जी भाई दिलबाग सिंह जी (आलमबाग) भाई लाखन सिंह जी (मानसरोवर एल.डी.ए.कालोनी)

भाई प्रीतम सिंह जी (चंदर नगर)ज्ञानी जगजीत सिंह जाचक ज्ञानी परमजीत सिंह जी जो संगत को कीर्तन एवं कथा द्वारा निहाल करेंगे हरमिंदर सिंह मिन्दी द्वारा संचालित” के .के .एन. एस. “संगीत एकेडमी के बच्चे भी संगत के सामने गुरबाणी संगीत प्रस्तुत करेंगे डॉक्टर अमरजोत सिंह ने बताया इस पावन जन्म उत्सव पर सिख शहीदों के इतिहास संबंधी एक विशेष प्रश्नोत्तरी मुकाबला करवाया जाएगा इसके साथ ही महासचिव परमजीत सिंह ने बताया कि परंपरागत की वेशभूषा का “सिखी बाणा मुकाबला “भी करवाया जाएगा 26 तारीख सुबह 12:00 से 3:00 तक दुख निवारण सेवा सोसायटी , महानगर के तत्वाधान में ब्लड डोनेशन एवं मेडिकल कैंप लगेगा सरदार हरकीरत सिंह सेठी अध्यक्ष दुख निवारण सेवा सोसायटी ने बताया इसमें लखनऊ के प्रतिष्ठित मेडिकल कालेज एवं अस्पतालों के डॉक्टर आए श्रद्धालुओं की फ्री मेडिकल जांच की सेवा करेगी और श्रद्धालु जन ब्लड डोनेशन करके रक्तदान महादान करके गुरु महाराज की कृपा प्राप्त करेंगे एवं समाज सेवा करके इस कार्यक्रम को सफल बनाएंगे दोनो दिन विभिन्न प्रकार के व्यंजन का लंगर अटूट वितरित किया जाएगा कृपया आप आयोजित कार्यक्रम को समाचार पत्रों व चैनल में प्रकाशित एवम् प्रसारित करने की कृपा करें।