संयुक्‍त मोर्चा द्वारा यूपी प्रेस क्लब में हुआ संवाददाता सम्मेलन का आयोजन


 दिनांक 24 जनवरी 2022 को यू०पी० प्रेस क्लब में पिछड़ा वर्ग संयुक्‍त मोर्चा ने संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया। इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज कुमार राजपूत लोथी ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा करते हुये रामराज की स्थापना के लिए 

अहिंसा दल की स्थापना की गई। इसके अलावा पाश्चात्य संस्कृति को समाप्त कर आधी आबादी पर हो रहे अत्याचार को पूर्णरूपेण  रोक लगाना है। किसानों की बेहतर स्थिति लाने के लिए कई योजना हैं। उनका मानना है कि कृषि उत्पाद पर एम०एस०एपी० कानून लायेंगे ताकि किसानो को अच्छी लागत मिल सके तथा प्रत्येक परिवार में एक रोजगार मुहैया कराने के लिए राज्य में कानून लायेंगे। 



पिछड़ा वर्ग संयुक्त मोर्चा का कहना है कि राज्य में बेहतर रोजगार लाने के लिए संलिप्त है इन्हीं मुद्दों को अक्षरश: पालन कराने के लिए भाजपा को राज्य से लेकर केन्द्र सरकार तक समर्थन देने का कार्य किया, लेकिन लगभग पांच सालों में इन मुद्दों को धरातल पर लाना तो दूर सोचने का कार्य भी नहीं किया है। 

इसके कारण सनातन संस्कृति हांसिये पर आ गया है। इनके अलावा महिलाओं पर लगातार अत्याचार हो रही है, लेकिन राज्य की पुलिस आरोपियों पर कार्यवाही के बदले उनको बचाने का कार्य कर रही है। साथ ही किसानों एवं बेरोजगार नौजवानों पर भी लगातार प्रशासनिक कार्यवाही हो रही है, लेकिन सरकार मूकदर्शक बनी हुई हे। 



इसलिए सनातन धर्म की रक्षा करते हुए रामराज की स्थापना, पश्चिमी सभ्यता की खात्मा, रोजगार एवं कृषि उत्पाद को एम०एस०पी० लाने को लेकर कर्पूरी जयंती पर अहिंसा दल पिछड़ा वर्ग संयुक्त मोर्चा में कुल 301 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारने का संकल्प लिया है। साथ ही समान विचारधारा वाली पार्टियों से भी वेहतर तालमेल हि किया जायेगा। इसलिए समान विचार धारा वाली पार्टियों को अहिंसा दल ह पिछड़ा वर्ग संयुक्त मोर्चा में स्वागतयोग्य है।  अहिंसा दल पिछड़ा वर्ग की संयुक्त मोर्चा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष राज  कुमार राजपूत लोधी को मुख्यमंत्री के रूप में घोषित किया गया हे। 


 इसलिए राज्य में रामराज की स्थापना सहित इन मुद्दों को अमली जांमा पहनाने के लिए समान विचार धारा वाली पार्टी सहित राज्य के मतदाता  संकल्पित होकर अभियान को सफल बनाने के एकजुट होकर आगे आने  का कार्य करेंगे। इस संवाददाता सम्मेलन में भारतीय समाज दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष  श्री नारायण लोधी, विकास इंसाफ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार लोधी, भारतीय किसान परिवर्तन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र राजपूत  लोघी, लोक राष्ट्र पार्टी के राष्ट्रीय देवकी नंदन लोधी, राष्ट्रीय मीडिया संयोजक हरेराम चौधरी, बिहार प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अश्वनी जायसवाल एवं मंजीत सिंह, राष्ट्रीय सचिव डॉ0 विजय कुमार कुशवाहा एवं सुशील वर्मा के अलावा समान विचारधारा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल थे।