आरडीएसओ में 67वाँ रेल सप्ताह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन


16 अप्रैल, 1853 को भारत में पहली रेल सेवा के संचालन का शुभारम्भ मुम्बई से ठाणे के बीच हुआ। जिसके उपलक्ष्य में प्रति वर्ष 10 अप्रैल से 16 अप्रैल के बीच पूरे भारतीय रेल में रेल सप्ताह का आयोजन किया जाता है। इसी परिपेक्ष में दिनांक 13 अप्रैल 2022 को आरडीएसओ में 67वाँ रेल सप्ताह समारोह का आयोजन किया गया। श्री संजीव भुटानी, महानिदेशक आरडीएसओ ने उत्कृष्ट और सराहनीय सेवाओं के लिए 78 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आरडीएसओ प्रेक्षागृह में पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

आरडीएसओ में बहुत सी प्रयोगशालाएं हैं जो विभिन्न रेलों से संबंधित उपस्करों और सामग्री के अनुसंधान व विकास परीक्षण तथा डिजाइन मूल्यांकन के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त हैं। इस अवसर पर महानिदेशक महोदय द्वारा चल दक्षता शील्ड के क्रम में सर्वोत्तम अनुरक्षित कार्यालय के लिए परीक्षण निदेशालय को, सर्वोत्तम अनुरक्षित प्रयोगशाला के लिए संकेत प्रयोगशाला को प्रथम, परीक्षण प्रयोगशाला को द्वितीय तथा बेस्ट रिसर्च प्रोजेक्ट शील्ड सबारी डिब्बा निदेशालय को प्रदान की गई। 

इस वर्ष भारत सरकार द्वारा उद्घोषित स्वच्छता पखवाड़ा 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2021 के दौरान आरडीएसओ कार्यालयों, प्रयोगशालाओं, कार्यालय भण्डार, विद्यालयों एवं सेक्टर के लिए स्वच्छता प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई। इसी क्रम में महानिदेशक महोदय द्वारा इस अवसर पर सर्वोत्तम स्वच्छ कार्यालय के लिए रेलपथ मशीन एवं मानीटरिंग को, सर्वोत्तम स्वच्छ प्रयोगशाला के लिए संकेत प्रयोगशाला को, सर्वोत्तम स्वच्छ सेक्टर एवं सर्वोत्तम स्वच्छ कार्यालय भंडार के लिए सेक्टर-B को एवं सर्वोत्तम स्वच्छ विद्यालय के लिए अरुणोदय विद्यालय को पुरुस्कृत किया गया।



महानिदेशक श्री संजीव भुटानी ने अभी तक किये गये प्रयासों की सराहना करते हुए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपना कार्य और अधिक समर्पण, परिश्रम और ईमानदारी से करने का आह्वान किया। इस अवसर पर आरडीएसओ ललित कला समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये।

      इस अवसर पर रेल महिला कल्याण एसोशिएशन की अध्यक्षा श्रीमती निशा भुटानी, श्री ज्योति प्रकाश पांडेय, महानिदेशक विशेष (वेंडर विकास), श्री रमेश पिंजानी, अपर महानिदेशक/आरडीएसओ एवं अन्य अधिकारीगण और कर्मचारीगण समारोह में उपस्थित रहे।