छोटे व्यापारी त्रस्त हैं व्यापारी नेता सरकार का गुणगान करने में मस्त है - मोहनीश त्रिवेदी

 उत्तर प्रदेश टिम्बर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष व समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश सचिव मोहनीश त्रिवेदी ने अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की प्रदेश युवा इकाई के प्रदेश मंत्री पद से त्यागपत्र देते हुए कहा कि उनके सामने अब दो रास्ते है की वह व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संदीप बंसल जी के अचानक से राजनैतिक राष्ट्रवादी रास्ते पर चले या अपने परबाबा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व पूर्व विधायक स्व. पंडित रामपाल त्रिवेदी जी के दिखाए धर्मनिरपेक्षता के रास्ते पर चले अतः मैंने अपने परबाबा के बताए रास्ते को चुना है। श्री त्रिवेदी ने कहा कि आज एक मूवी को देश और संगठन की राष्ट्रवादीविचारधारा से जोड़ दिया गया है जबकि तमाम आपसी झगड़ों के बावजूद भारत की विश्व में छवि सर्व  धर्म एकता की रही है और यही इस देश की खूबसूरती है इसी एकता ने अंग्रेजो को भागने को मजबुर कर दिया था। श्री त्रिवेदी ने कहा कि कोई भी व्यापारी नेता किस दल की राजनीति करे यह उसका व्यक्तिगत अधिकार कर परन्तु संगठन पर अपनी विचारधारा को थोपना कतई उचित नहीं है इस लिए अपनी विचारधारा जो मुझे विरासत में मिली है धर्मनिरपेक्षता की उसे मैं किसी राजनैतिक दल की राजनित व मूवी के कारण बली नहीं चढ़ा सकता इस लिए उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री पद से त्यागपत्र दिया है।