स्वतन्त्रा संग्राम सेनानी अमर शहीद मंगल पाण्डे जी की जन्म जयन्ती समारोह के अवसर पर ओम ब्राह्मण महासभा द्वारा सुन्दर काण्ड, सम्मान समारोह व विशाल भण्डारे का आयोजन

 


लखनऊ, मंगलवार को आजादी के नायक प्रथम स्वतन्त्रा संग्राम सेनानी अमर शहीद मंगल पाण्डे जी की जन्म जयन्ती समारोह ओम ब्राह्मण महासभा द्वारा विश्वसरैया प्रेक्षागृह लखनऊ मे सुन्दर काण्ड, सम्मान समारोह व विशाल भण्डारे के साथ मनाया गया, मुख्य अतिथि माननीय नम्रता पाठक जी अध्यक्षता एस एस उपाध्याय जी विशिष्ट अतिथि धनेसमणि ञिपाठी जी आदरणीय सिन्थुजा मिश्र सेनानी जी, मुख्य संरक्षक माननीय शिवप्रकाश मिश्र (सेनानी)जी एडवोकेट सुप्रीमकोर्ट, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आदरणीय राजवीर पाण्डे जी राष्ट्रीय महासचिव वैभव गौतम जी, के साथ ब्राह्मण संगठन के 20संगठन के पदाधिकारीगण भागा लिये मुख्य अतिथि नम्रता पाठक जी ने अमर शहीद मंगल पाण्डे जी को नमन् करते हुए ओम ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनंजय द्विवेदी के कार्यो की सराहना की, अध्यक्षता कर रहे एस एस उपाध्याय जी पूर्व विधिक सलाहकार जी ने अपने द्वारा लिखित किताब हिन्दुत्व एण्ड चाइलेन्जस को सभी भेट किये, इस अवसर पर ओम ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनंजय द्विवेदी ने अपने सम्बोधन मे घोषणा की कि देश मे कोई भी ब्राह्मण संगठन कही भी कार्यक्रम करता है तो ओम ब्राह्मण महासभा के तरफ से 11000 रूपये का सहयोग ओम ब्राह्मण महासभा के तरफ से सहयोग किया जायेगा एवं संगठन से एक टीम कार्यक्रम मे उपस्थित रहेगी, अमर शहीद मंगल पाण्डे जी के जन्म जयन्ती समारोह मे 150 सम्मानित व्यक्तियो का सम्मान किया गया।