लखनऊ में मालाबार गोल्ड एंड डायमंड शोरूम हज़रत गंज ने पुरे किया 1साल


मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स  ‘वन नेशन वन गोल्ड रेट’ पहल के साथ लॉन्च था. इस पहल के तहत कंपनी 100 फीसदी BIS हॉलमार्क वाला और रिस्पॉन्सिबल सोर्स्ड सोना भारत के हर राज्य में एक ही कीमत पर बेचने की शुरूआत की. इस दौरान सोने की शुद्धता और गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. मालाबार, गोल्ड व डायमंड ज्वैलरी की दिग्गज रिटेल चेन है. ज्वेलरी बेंच में मालाबार गोल्ड एक जाना पहचाना  ब्रांड है। जो अपनी वैरायटी ऑफ ज्वेलरी के अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर काफी सफल बैंड है। इसी क्रम में राजधानी लखनऊ के हजरतगंज मे    मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने अपने स्टोर के एक वर्ष पूरे किए। 



इस अवसर पर मालाबार शोरूम में अपने लॉयल कस्टमर के साथ इस अवसर को सेलिब्रेट किया। जहां पर मॉडल्स द्वारा डिज़ाइनर ज्वेलरी के साथ रैंप वॉक किया। और आए हुए मेहमानों के साथ कई तरह की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया तथा  लोगों ने भी मालाबार गोल्ड एंड डायमंड के साथ अपने जुड़े रिश्ते अनुभव को  साझा किया। मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स अपने कस्टमर को शुद्ध और उच्च क्वालिटी के ज्वेलरी बेचने में हमेशा से प्रतिबंध रहे हैं ।



 जिसका परिचय प्रतिदिन उनके ग्राहकों का उन पर बढ़ता विश्वास है हफ्ते दर हफ्ते उनके गहनों में नई-नई वैरायटीया अपने कस्टमर को देना उनकी प्राथमिकता में है ।   मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स हर तरह की ज्वेलरी चाहे हो ट्रेडिशनल हो मॉडर्न या फिर फ्यूजन मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ग्राहकों की जरूरत को समझ कर उसके अनुसार उन्हें ज्वेलरी प्रदान करता है। 



इस अवसर पर मालाबार  हज़रतगंज के  प्रबंधक रौनक अवस्थी ने बताया कि हमारे यहाँ समस्त सोने व हीरे के आभूषण उचित मूल्य पर उपलब्ध है और मालाबार अपने वन इंडिया वन गोल्ड रेट के अंतर्गत अपने ग्राहकों को सोने का सर्वोतम मूल्य देते हैं। अंत में स्टोर मैनेजर रौनक अवस्थी ,सेल स्टॉफ सूर्या पांडे और सभी स्टोर स्टॉफ ने आए हुए मेहमानों और कस्टमर्स के साथ मिलकर स्टोर में केक कटिंग सेरेमनी की और सभी में गिफ्ट डिस्ट्रीब्यूशन किया।