अखिल भारतीय ब्रह्म समाज का 20 वां मेधावी छात्र छात्रा अलंकरण समारोह संपन्न

 



लखनऊ अखिल भारतीय ब्रह्म समाज ने चार बाग स्थित रविंद्रालय सभागार में मेधावी छात्र-छात्रा अलंकरण समारोह का आयोजन किया।

सर्व प्रथम संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीपी अवस्थी कार्यवाहक अध्यक्ष श्री कोमल द्विवेदी महामंत्री देवेंद्र शुक्ला प्रदेश अध्यक्ष विजय त्रिपाठी प्रदेश महासचिव एमपी दीक्षित राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रेम कुमार मिश्र के साथ भारत सरकार के रक्षा मंत्री माननीय राजनाथ सिंह एवं उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री माननीय बृजेश पाठक जी के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन तथा माल्यार्पण किया गया।


रक्षा मंत्री माननीय राजनाथ सिंह एवं उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री माननीय बृजेश पाठक जी ने मेधावी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया इस अवसर पर 398 छात्रों को सम्मानित किया गया मंत्री ने कहा कि यह जानकारी है कि अखिल भारतीय ब्रह्म समाज राष्ट्र के हित सर्वोपरि की भावना से कार्य करते हुए भारतीय राष्ट्रीय संस्कृति चेतना को मजबूत कर रहा है उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि बच्चों को विद्यालय में विभिन्न विषयों का अध्ययन कराया जा रहा है लेकिन उन्हें शिष्टाचार और संस्कार की शिक्षा के लिए अभिभावकों को ही प्रयास करना होगा कार्यक्रम में प्रारंभ में संस्था के प्रदेश अध्यक्ष विजय त्रिपाठी जी ने सभी अतिथियों को संगठन के कार्यक्रम में पधारने पर अभिनंदन किया संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों का विवरण प्रस्तुत किया राष्ट्रीय महामंत्री देवेंद्र देवेंद्र शुक्ला ने बताया की अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज का विस्तार राष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है इस अवसर पर राज्यसभा सांसद माननीय अशोक बाजपाई लखनऊ कैंट के पूर्व विधायक श्री सुरेश चंद तिवारी एमएलसी मुकेश शर्मा लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे संस्था केअध्यक्ष  श्री सी पी अवस्थी जी ने सफल आयोजन के लिए कार्यवाहक श्री कोमल द्विवेदी , कोषाध्यक्ष प्रेम कुमार मिश्र, उप महामंत्री शिवकुमार शुक्ला, श्री गिरजा शंकर त्रिपाठी,  कौशिक बनर्जी, शेष नारायण पांडे, चंद्र प्रकाश , गोविंद मिश्र अनिल पांडे , श्री शैलेंद्र तिवारी श्री रमाशंकर बाजपेई और मीडिया प्रभारी श्री हरीश तिवारी जी को  धन्यवाद दिया।