Skip to main content
जनरल इंश्योरेंस एंप्लायस ऑल इंडिया एसोसिएशन ने मनाया अपना 52 वा स्थापना दिवस

जनरल इंश्योरेंस एंप्लायस ऑल इंडिया एसोसिएशन का 52 वा स्थापना दिवस ओरिएंटल इंश्योरेंस क्षेत्रीय कार्यालय हजरतगंज तथा यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस क्षेत्रीय कार्यालय अलीगंज में मनाया गया। कामरेड जी एस सिंह कार्यकारिणी सदस्य जनरल इंश्योरेंस एंपलाइज ऑल इंडिया एसोसिएशन ने बताया की इस एसोसिएशन की स्थापना वर्ष 1971 में कॉमरेड के.एस.बी.पिल्ले कामरेड मदन मोहन कामरेड पी पी रवींद्नाथन द्वार। हुई स्थापना के बाद उस समय के महासचिव कामरेड के एस बी पिल्ले नेतृत्व में एक टीम तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी से मिली उन्होंने उनसे अनुरोध किया कि साधारण बीमा कंपनियों का राष्ट्रीयकरण कर दिया जाए यूनियन के प्रयासों के बाद ही साधारण बीमा कंपनियों का राष्ट्रीयकरण 1972 , पेंशन की भी व्यवस्था , एक रूपरेखा तैयार की गई की साधारण बीमा कर्मियों का पांच वर्ष में वेज रिवीजन सरकार के द्वारा किया जाएगा इसके साथ-साथ बीमा कंपनी का कंप्यूटर करण भी जनरल इंश्योरेंस एम्पलाइज एसोसिएशन के प्रयासों द्वारा हुवा। उपरोक्त स्थापना दिवस में साथी समीर घोषाल अब्दुल नईम अनिल वर्मा संजय मित्रा ए जेड किदवई आदि ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त उपरोक्त यूनियन ने हमेशा कर्मचारी के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष किया जिसका परिणाम है कि आज यह एसोसिएशन साधारण बीमा के तीन कंपनियों मे नंबर एक की चेक ऑफ क्वालिफाइड एसोसिएशन है यूनियन के अच्छे कार्यों से प्रभावित होकर अधिकारी वर्ग के लोग भी इससे जुड़ते जा रहे हैं तथा इस यूनियन की महत्ता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है यही एक ऐसी एसोसिएशन है जो अधिकारी एवं कर्मचारियों के हितों की रक्षा करने में सक्षम है।