राजधानी लखनऊ में स्पीडफोर्स दुपहिया वाहन सर्विसिंग कम्पनी की यूनिट बाइकर्स क्लब का हुआ शुभारम्भ

 


गुजरात की दुपहिया वाहन सर्विस कम्पनी स्पीडफोर्स ने अपनी नई सर्विसिंग श्रृंखला  की शुरूआत लखनऊ के गीतापुरी चौराहा खडगापुर गोमती नगर में  हुई, यह भारत की 266 वी यूनिट और लखनऊ की  पहली यूनिट है।  यूनिट का उदघाटन ओनर अविनाश  कुमार राय के पिताजी श्री जितेंद्र कुमार राय के हाथो से रिब्बन  कटिंग के द्वारा की गई । स्पीडफोर्स की टीम से गौरव सिंह ने बताया की स्पीड फोर्स न्यूनतम मूल्य पर उच्चतम सेवा देने को प्रतिबद्ध है। 



इसीलिये मात्र 999/ देकर आप  ( अनुअल मेंटेनेन्स कान्ट्रेक्ट ) स्कीम के तहत अपनी 150 से कम के वाहन पर सुविधाएं ले सकते है, जिसमें आपको 4 फुल सर्विस, फ़्री पिक अप एंड ड्रॉप  सेवा मिलती है,जंहा आपके घर से वाहन को ले जाकर उसे दुरुस्त कर पुनः घर तक पहुंचाया जाता है साथ ही 400  का केश कूपन व एक लाख रूपये का पर्सनल एक्सीडेंट इन्शुरन्स दिया जाता है। इमरजेंसी ब्रेकडाउन के तहत आपके वाहन के अचानक बंद होने पर उसी स्थान से वाहन को सुधरने भेज दिया जाता है। रोडसाइड एक्सीडेंट सर्विस पर आपके वाहन रोडसाइड ही सर्विस दे उसे ठीक किया जाता है। उपरोक्त सभी सेवा 1499/ में भी उपलब्ध है बस इसमें वाहन 150 से ज्यादा का होता है। बताते चलें कि स्पीडफोर्स भारत की एकमात्र अतर्राष्ट्रीय और नबर 1 मल्टी ब्राड दोपहिया सेवा फ्रैंचाइजी चेन कपनी है। काफी शोध करने के बाद स्पीडफोर्स इस निष्कर्ष पर पहुँचा है कि दोपहिया सर्विस बाजार में अपार क्षमता है और स्पीडफोर्स अपनी सर्विस को कम लागत, अधिक विश्वसनीय व पारदर्शी बनाकर अपने ग्राहक को बेहतर सर्विस दे सकते हैं। 



स्पीडफोर्स की स्थापना 2011 को व्यापक रूप से अनुभवी, ऑटोमोबाइल उद्योग व अनेक क्षेत्रो में विशेषज्ञता रखने वाले तीन भागीदारों श्री दीपेन बाराई श्री कपिलभिडी व श्री अशोक एम शाह द्वारा की गई थी। इस कार्यक्रम में स्पीडफोर्स टीम की तरफ से यूपी ,बिहार, झारखंड के सेल्स हेड गौरव सिंह , दीपक वर्मा टेक्निकल हेड यूपी दिल्ली, मो० आसिफ  मैकेनिकल यूपी और राजेश  कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।