कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद CJM कोर्ट के सामने हुऐ पेश

 


राष्ट्रीय अध्यक्ष निषाद पार्टी एवं उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद जी आज माननीय CJM न्यायालय में पेश हुए, 7 जून 2015 कसरवल निषाद आरक्षण आंदोलन में आज वो माननीय CJM कोर्ट के समक्ष पेश हुए और आंदोलन मामले में उनकी जमानत की अर्जी स्वीकार कर ली गई है। श्री निषाद जी ने जमानत मिलने पर माननीय कोर्ट का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें न्याय पालिका पर विश्वास है न्यापालिका में न्याय ही मिलेगा पूर्व की सरकार ने राजनीतिक द्वेष के चलते मुकदमे लगाए थे और किन्तु न्यायपालिका न्याय करेगी उनको पूर्ण विश्वास है।

न्यायपालिका पर है शत प्रतिशत भरोसा

आज माननीय कोर्ट द्वारा न्याय मिलने के उपरांत महाराज गुह्यराज निषाद जी के पावन शृंगवेरपुर धाम में दर्शन लाभ प्राप्त किए और सम्पूर्ण चराचर जगत के कल्याण की कामना की।

आन्‍दोलन के जेल साथियों के दर्द के सहभागी बनने का अवसर मिला और उनके समस्याओ के समाधान कर मुकदमा की पैरवी जिम्मेदारी भी ली और दी गई। 

श्री निषाद जी ने पार्टी कार्यकर्ताओ, पदाधिकारियों व निषाद समाज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले 2 दिनों से मुझे समाज के हर उस व्यक्ति का फ़ोन और संदेश प्राप्त हुआ जो संघर्षो में मेरे साथ रहे हैं जिसका ऋण मैं आजीवन नही उतार सकता हूँ। श्री निषाद जी ने बताया कि निषाद समाज को हक़ हकूक की लड़ाई में वो हमेशा अग्रसर होकर सड़क से सदन तक अपनी आवाज को बुलंदियों से उठायेंगे। श्री निषाद जी ने अपने शुभचिंतको को ध्यानवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मेरे इस कठिन समय में मेरे साथ खड़े है और इस कठिन समय में मेरे साथ कंधा से कंधा मिलाकर चले साथ ही जो कार्यकर्ता दूर रहते है वह लगातार फोन पर मेरा हाल चाल पूछे जा रहे थे।

श्री निषाद जी ने कहा कि आरक्षण की लड़ाई जब तक हम जीत नहीं जाते तब तक चैन से बैठने वाले नही हैं। इसके लिए आप सभी के साथ और विश्वास की जरूरत है।