मुमताज पी.जी.कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस का आयोजन



मुमताज पी.जी.कालेज,लखनऊ में 24 सितम्बर-2022 को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर रष्ट्रीय सेवा योजना, अमीरूद्दौला इस्लामियाँ डिग्री कालेज, लखनऊ और मुमताज़ पी.जी. कालेज,लखनऊ के कुल 36 पूर्व वालेंटियर्स को सम्मानित किया गया। सम्मानित किये गये वालेंटियर्स में अभिषेक द्विवेदी हैदराबाद से इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने बाइ एयर आये। वे एक बैंक में अधिकारी हैं। पवन खरे और वीर प्रताप सिंह नौएडा से, मोहम्मद आकिल हल्द्वानी से और राघव वास्कर शिवान,बिहार से लखनऊ पहुँचे हैं। इसके अतिरिक्त दिल्‍ली, कानपुर और गाजियाबाद से डॉ रौनक खान मेरठ से भी वालेंटियर्स इस कार्यक्रम मे भाग लेने मुमताज़ पी.जी.कालेज लखनऊ में पहुँचे हैं। वरूण द्विवेदी न्यूज 18 में और दिनेश कुमार उन्‍नाव में कार्यरत्‌ हैं, वे भी सम्मिलित हुए हैं। इसके अतिरिक्त समर इण्टर कालेज चाँदन के मैनेजर अतहर अली, फैसल सिद्दीकी, आनन्द मोहन चित्रांशी, जितेन्द्र प्रताप सिंह, अश्वनी कुमार, मोहसिन नूरी, अनन्त सिंह तोमर, अन्जनी कुमार वर्मा, वीरेन्द्र कुमार तिवारी, मारिया खातून, हिदायतुल्लाह लखनऊ से इस कार्यक्रम में सम्मानित किये गये। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों में साहिबाबाद, दिल्ली से सेवानिवार्त पूर्व कार्यक्रम सलाहकार युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के श्री जे0बी0 सिंह, और टुण्डला से श्री एस०पी०सिंह,लखनऊ से श्री आर०डी०तिवारी भी मौजूद रहे, वे कल ही लखनऊ पहुँच गये थे। पूर्व कार्यक्रम समन्वयक टी.ओ.सी. श्री एस.सी.शुक्ला.राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ट उ0प्र0 के सेवानिवृत्त एस0एल0ओ0डी0 अंशुमाली शर्मा राष्ट्रीय सेवा योजना, लखनऊ विश्वविद्यालय 


विश्वविद्यालय के पूर्व समन्वयक डा0ए.एन.सिंह और वर्तमान समन्वयक डा0 रूपेश कुमार के अतिरिक्त मुमताज़ पी.जी.कालेज के पूर्व रा०से०यो० अधिकारी डॉ०0 एस०पी०त्रिपाठी, डाएए०फारूकी और डा०फय्याज़ अहमद किदवई के अतिरिक्त अ०इस्लामिया डिग्री कालेज के प्राचार्य डा० अब्दुल क़्य्यूम, इन्चार्ज कामर्स फैकल्टी,डा० मोहम्मद साजिद प्रधानाचार्य अ0ई 0इण्टर कालेज डा0 सै0 जमाल खान, प्राचार्य मुमताज़ इण्टर कालेज, श्री नौशाद पठानिया, डा0 फरजाना बुतूल भी मौजूद रहे। इस अवसर पर मुमताज़ पी.जी.कालेज के मैनेजर श्री अतहर नबी एडवोकेट, हाजी मुशर्रफ हुसैन, सैय्यद मु0 हुसैन, सै० बिलाल नूरानी, सै0 कफील अहमद, गुफरान नसीम, एडवोकेट मु० हलीम, अ0इस्लामियाँ डिग्री कालेज के वाइस चेयर मैन श्री जावेद सिराज भी मौजूद थे। सभी एक्स वालेंटियर्स को प्रमाण-पत्र के साथ-साथ स्मृति चिन्ह भी मुमताज़ पी.जी.कालेज की ओर से भेंट किये गये। कालेज के उत्कृष्ट कार्यकर्ता कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया जिनमें श्री अब्दुल हई और श्री मोहम्मद इरफान, इस्लामिया से श्री मसरूर अली, श्री जयकरन,श्री देवी प्रसाद,श्री मोहम्मद इरफान, श्री इरशाद अहमद, श्री अवधेश बहादुर,श्री फैसल अहमद को भी सम्मानित किया गया। 


इस कार्यक्रम का आयोजन रा0्से0यो0के राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक डा0 अब्दुर्रहीम , प्राचार्य मुमताज़ पी.जी-कालेज ने किया आपको 1997-98 में भारत सरकार के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। कार्यक्रम का संचालन डा0 सलमान खान नदवी अध्यक्ष अरब क्लचर विभाग ने किया।