पारिवारिक कोर्ट में हुआ पांच दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन


राजधानी लखनऊ के फैमिली कोर्ट में एडवोकेट चंदन द्वारा अधिवक्ताओ के हित में पांच दिवसीय स्वस्थ्य कैंप का चौथा दिन । जो कि अधिवक्ताओं के लिए बहुत ही लाभकारी रहा जिसमें अधिवक्ताओं की आंखों की जांच तथा आई ड्राप और उससे संबंधित दवाइयों का फ्री में वितरण किया गया ।  कुछ  अधिवक्ताओं को दूर और पास की दृष्टि में प्लस और माइनस नंबर के चश्मे भी बांटे गए ।  इस शिविर में लगभग 35 चश्मे वितरण किया गया।  कई अधिवक्ताओं के मोतियाबिंद की समस्याएं सामने आई और आंखों में इंफेक्शन से संबंधित समस्याएं  का पता लगा ।  उनके इलाज के लिए आगे भी अधिवक्ता चंदन गुप्ता, कंचन पाठक,पंडित कैलाश कांडपाल जी, आगे भी इसका प्रयास करेंगे । फिजियोथैरेपिस्ट के जरिए भी अधिवक्ताओं की कई समस्याओं का समाधान और किया इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट डॉ इमरान व उनकी टीम द्वारा अधिवक्ताओं की फिजियो  संबंधी समस्याओं का समाधान किया गया तथा उससे संबंधित एक्सरसाइज तथा मशीनों द्वारा  की गई। आंखों की जांच डॉक्टर सुनैना द्वारा कि गई।