राजधानी लखनऊ में बड़ी श्रद्धा और भक्ति के साथ हुआ गणेश विसर्जन

 


लखनऊ में गणेश विसर्जन यात्रा में भक्तजनों का तांता लगा रहा। कई जगहों से अलग-अलग यात्रा निकली। इस अवसर पर संत गाडगे जन कल्याण समिति के उपाध्यक्ष व मां अचल समिति के अध्यक्ष अनूप कनौजिया ने  बताया की संत गाडगे समिति  की सभी पदाधिकारियों , केजीएमयू के कर्मचारियों व समस्त कनौजिया समाज के लोगों ने बहुत ही श्रद्धा और विश्वास के साथ गणपति भगवान की स्थापना करवाई।  उन्होंने कहा कि भगवान गणेश जी सबका कल्याण करें और इसी तरह हर वर्ष गणेश चतुर्थी गणेश का पंडाल का आयोजन करते रहे। नौ दिन के इस कार्यक्रम में कई तरह के आयोजन किये गए। जिसमें भक्तों ने बड़ी श्रद्धा और भक्ति से भाग लिया विसर्जन के दिन सुबह हवन हुए और दिनभर भंडारे का कार्यक्रम चलता रहा ।फिर गणपति भगवान की पूजा , आरती करने के बाद  ढोल नगाड़ों के साथ भव्य गणेश विसर्जन यात्रा निकली ।

महिलाओं एवं पुरुषों ने जमकर डांस किया। चारों ओर रंग-बिरंगा गुलाल दिखाई दे रहा था। यात्रा के समय मौसम में बहुत गर्मी थी। इससे भक्तों के जोश में कोई भी कमी नहीं हुई । 

गणेश विसर्जन यात्रा में भक्तों ने एक-दूसरे को खूब गुलाल लगाया। इस मौके पर भक्तों ने गणपति बप्पा मोरिया एवं अगले बरस तू जल्दी आ के नारे लगाए। वहीं दूसरी ओर समाजसेवियों ने भक्तों के लिए केला, लड्डू, पानी एवं प्रसाद का वितरण किया