कैबिनेट मंत्री (मत्स्य विभाग) उ०प्र० डॉ संजय कुमार निषाद ने करौठा ग्रामसभा मेंशौककुल परिजनों की मुलाकात

  


निषाद पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री (मत्स्य विभाग) उ०प्र० डॉ संजय कुमार निषाद जी, साढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत करौठा ग्रामसभा में हृदय विदारक घटना पर शौककुल परिजनों से मुलाकात की गांव पहुँच कर मुलाकात कर ढांढस बांधा साथ ही उन्होंने शौककुल परिजनों को निषाद पार्टी की ओर से हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। 

श्री निषाद जी ने परिजनों से मुलाकात करते हुए अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोगों की समस्याओं से अवगत कराया गया है इसलिए अपनो के बीच मे आपका दर्द सांझा करने आया हूं। माननीय प्रधानमंत्री जी और माननीय मुख्यमंत्री जी लगातार घटना की मॉनिटरिंग कर रहे हैं, प्रधानमंत्री राहत कोष से 2 लाख और मुख्यमंत्री राहत कोष से 2 लाख रुपये की मृतक परिजनों को आर्थिक सहायता दी जाएगी, साथ ही 1 बीघा मृतक आश्रितों को सरकारी भूमि का पट्टा किया जाएगा।


 

श्री निषाद जी ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात करते समय पीने के पानी की समस्या की मांग को लेकर प्रशासन को आदेशित किया कि मृतक आश्रितों के लिए 02 हैंडपम्प के एस्टीमेट तैयार कर माननीय निषाद जी के MLC निधी से लगाया जाए। पीड़ित परिवार की निम्न मांग जैसे राहत सामग्री, साढ़ थाने के पुलिसकर्मियों पर सवालिया निशान, मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान को लेकर प्रमुख सचिव गृह श्री संजय प्रसाद को फोन पर बात कर कार्य मे तेजी लाने को लेकर आदेशित किया।

श्री निषाद जी ने पीड़ित परिजनों को आश्वस्त किया कि मृतक आश्रित बच्चे-बच्चियों की शादी, पढ़ाई लिखाई और कल्याण के लिए MLC निधि और मछुआ कल्याण कोष से करवाया जाएगा। श्री निषाद जी घायलों से मुलाकात करने के लिए हैलेट अस्पताल पहुँचे, उन्होंने घायलों को मिल रहे इलाज की प्रक्रिया को देखा और प्रिंसीपल हैलेट को बेहतर उपचार के लिए आदेशित किया।