गोमती नगर एक्‍सटेंशन, लखनऊ में सेठ एम. आर. जयपुरिया स्‍कूल का शुभारंभ



गोमती नगर एक्‍सटेंशन, विजय नगर, शालीमार वन वर्ल्‍ड के पीछे, लखनऊ में स्थित इस स्कूल का माँ आशा देवी एजुकेशन ऐंड वेलफेयर ट्रस्‍ट के साथ गठजोड़ 


सेठ एम. आर. जयपुरिया स्‍कूल ने गोमती नगर एक्‍सटेंशन, लखनऊ में सीबीएसई-पैटर्न के एक स्‍कूल की स्‍थापना के लिये माँ आशा देवी एजुकेशन ऐंड वेलफेयर ट्रस्‍ट के साथ गठजोड़ किया है। स्‍कूल में विद्यार्थियों की पहली भर्ती 15 नवंबर, 2022 से शुरू होगी और सत्र का आरंभ अप्रैल, 2023 में होगा। सेठ एम. आर. जयपुरिया स्‍कूल भारत में किंडरगार्टन से लेकर 12वीं कक्षा तक के (K-12) स्‍कूलों के सबसे प्रतिष्ठित और स्‍थापित ब्राण्‍ड्स में से एक है और बच्‍चों के लिये अनूठे शैक्षणिक अनुभव की पेशकश करता है तथा उसे ‘’पारंपरिक मूल्‍यों से जुड़े आधुनिक दृष्टिकोण’’ वाले स्‍कूल के रूप में सर्वश्रेष्‍ठ परिभाषित किया जा सकता है। इस श्रृंखला के पास 99% विद्यार्थी फर्स्‍ट डिविजन में उत्तीर्ण होते हैं और इसे भारत की सर्वश्रेष्‍ठ शैक्षणिक श्रृंखला, एक विरासत वाले शिक्षा ब्राण्‍ड और सबसे तेजी से बढ़ रही स्‍कूल श्रृंखला के तौर पर जाना जाता है।


इस मौके पर जयपुरिया ग्रुप के वाइस चेयरपर्सन, श्री श्रीवत्‍स जयपुरिया ने कहा, ‘’आजादी मिलने से पहले से ही जयपुरिया परिवार देश में शिक्षा देने और पढ़ने की गुणवत्‍ता को समृद्ध बनाने के लिये प्रतिबद्ध रहा है। आज हम पूरे भारत में गर्व के साथ 43 के-12 स्‍कूल स्‍थापित कर चुके हैं, जहाँ 35,000 से ज्‍यादा विद्यार्थी हैं और 2,200 शिक्षक हमारे ग्रुप से जुड़े हैं। हमारा मानना है कि सर्वांगीण शिक्षा का लक्ष्‍य है विद्यार्थियों को उनकी पूरी क्षमता हासिल करने के लिये सारी सारी कुशलताओं से सुसज्जित करना। हम अंतर्राष्‍ट्रीय चिंतन को बढ़ावा देते हैं और विद्यार्थियों को 21वीं सदी के जिम्‍मेदार वैश्विक नागरिकों के रूप में ढालते हैं। हमें हाल ही में फिनलैण्‍ड के शिक्षा मंत्री ने ‘बेस्‍ट स्‍कूल इन द वर्ल्‍ड’ और इंडिया एजुकेशन कांग्रेस ने ‘बेस्‍ट के-12 स्‍कूल इन इंडिया’ जैसी उपाधियाँ दी हैं और हमें यूनिवर्सिटी ऑफ बर्कले में दिखाया जाने वाला पहला भारतीय स्‍कूल होने का सम्‍मान भी मिला था। मुझे विश्‍वास है कि गोमती नगर एक्‍सटेंशन, लखनऊ का कैम्‍पस उसी प्रति‍ष्‍ठा की ओर बढ़ेगा।‘’ श्री जयपुरिया ने पाठ्यक्रम की पढ़ाई, सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों और विकास की जरूरत पर भी बात की, क्‍योंकि यह बच्‍चों के सर्वांगीण विकास के स्‍तंभ हैं।


‘’महामारी को देखते हुए, मानवतावादी होने पर ध्‍यान देना ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण हो गया है। पढ़ाई का हमेशा ध्‍यान रखा जाएगा, लेकिन सामाजिक कुशलताओं पर ध्‍यान न देने से हम चूक जाते हैं। उत्‍कृष्‍टता के लिये हमारी प्रतिबद्धता हमेशा रहेगी। हमारा मानना है कि हम उच्‍च गुणवत्‍ता की शिक्षा, अभिनव अध्‍यापन और विभिन्‍न गतिविधियों के मामले में श्रेणी में सर्वश्रेष्‍ठ हैं, जिनसे कि बच्‍चा वह बनने में सक्षम होगा, जो वह बनना चाहता है और वहाँ पहुँच सकता है, जहाँ उसे होना चाहिये। हम अपने शिक्षकों और कर्मचारियों की तरक्‍की और‍ विकास के लिये भी प्रतिबद्ध हैं।‘’ 


उन्‍होंने आगे कहा कि, ‘’हमारे विद्यार्थियों ने विभिन्‍न मापदंडों में काफी अच्‍छा प्रदर्शन किया है। हमारे स्‍कूलों के पास बोर्ड टॉपर्स हैं, हम पिछले 3 वर्षों में ही 1000 से ज्‍यादा राष्‍ट्रीय और अंतर्राष्‍ट्रीय प्रतियोगिताएं जीत चुके हैं। हमारे विद्यार्थियों ने विभिन्‍न फोरम में देश का प्रतिनिधित्‍व किया है। हमने सेंट पीटर्सबर्ग के स्‍पेस कैम्‍प में अं‍तर्राष्‍ट्रीय प्रतियोगिता में सफलता पाई है, 16 देशों के दल की अंटार्कटिका यात्रा का नेतृत्‍व किया है, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पूर्ण छात्रवृत्तियाँ पाई हैं और गूगल एचक्‍यू में इंटर्नशिप्‍स भी की हैं। और यह तो पिछले 12 महीनों में हमारे बच्‍चों की बेहतरीन उपलब्धियों की झलक भर है! हमें विश्‍वास है कि गोमती नगर एक्‍सटेंशन, लखनऊ से मिलने वाली शिक्षा और भी बेहतर परिणाम देगी।‘’


उपस्थित आगंतुकों को सम्‍बोधित करते हुए, सीनियर जनरल मैनेजर ऑपरेशंस, श्री शिव पांडे ने कहा, ‘’यह स्‍कूल एक प्रगतिशील, सह-शैक्षिक स्‍कूल होगा, जो अपने सभी विद्यार्थियों को गुणवत्‍तापूर्ण शिक्षा देने के सिद्धांत पर चलेगा। शैक्षणिक विशेषज्ञता पर केन्द्रित होकर और नई दिल्‍ली के जयपुरिया ग्रुप की लगातार निगरानी में हम भविष्‍य के लिये एक मजबूत नींव रखेंगे। स्‍कूल की खबर फैलते ही पेरेंट्स और स्‍टूडेंट्स से काफी अच्‍छी प्रतिक्रिया मिली है। यह प्रतिक्रिया अपनी धारणा पर हमारे विश्‍वास को पुष्‍ट करती है। हमारा मानना है कि पढ़ाने और पढ़ने की प्रक्रिया बच्‍चे पर केन्द्रित होनी चाहिये, हमें गतिविधियों पर आधारित पढ़ाई में यकीन है, हम मानते हैं कि बच्‍चे के समग्र विकास के लिये शैक्षणिक एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों का एक अच्‍छा मिश्रण होना चाहिये और जयपुरिया में हम हर बच्‍चे को ऐसे मौके देंगे।‘’


सेठ एम. आर. जयपुरिया स्‍कूल, गोमती नगर एक्‍सटेंशन का खूबसूरती से डिजाइन किया गया कैम्‍पस (नर्सरी से के-12 तक) विश्‍व स्‍तरीय बुनियादी ढांचे से सुसज्जित है, जिसमें संवादपरक डिजिटल कक्षाएं, लैंग्‍वेज लैब्‍स समेत अत्‍याधुनिक लेबोरेटरी सुविधाएं, अच्‍छी तरह से सुसज्जित लाइब्रेरी और एक वैश्विक पाठ्यक्रम है, जो कि स्‍वीडन, फिनलैण्‍ड और यूएसए के मानकों जैसा है। स्‍कूल में 40 से ज्‍यादा गतिविधियों की सुविधा और योजनाएं हैं, जैसे कि स्विमिंग पूल, तीरंदाजी, विभिन्‍न खेल-कूद, नृत्‍य, नाटक और घुड़सवारी, आदि। भर्तियाँ 15 नवंबर, 2022 से शुरू होंगी और अप्रैल, 2023 में सत्र की शुरूआत से पहले कैम्‍पस में कई गतिविधियाँ होंगी। 


स्‍कूल के चेयरपर्सन, श्री विजय बहादुर यादव ने गोमती नगर एक्‍सटेंशन, लखनऊ में उच्‍च गुणवत्‍ता के एक स्‍कूल की शुरूआत पर अधिकारियों की सराहना करते हुए कहा, ‘’लखनऊ और जयपुरिया का सम्‍बंध काफी पुराना है। हम जयपुरिया पर विश्‍वास करते हैं, उन्‍हें पसंद करते हैं और उनका आदर करते हैं। गोमती नगर एक्‍सटेंशन के विकास के साथ हमें इस क्षेत्र में उच्‍च गुणवत्‍ता के एक स्‍कूल की जरूरत महसूस हुई, ताकि बच्‍चे अपने घर के पास ही पढ़ाई कर सकें। हम स्‍कूल के मानकों के अनुसार सारी सुविधाएं देने के लिये प्रतिबद्ध हैं। हमारे बच्‍चों को अच्‍छी गुणवत्‍ता की शिक्षा में जाने-माने नामों के साथ पढ़ने का मौका मिल रहा है। इस स्‍कूल की स्‍थापना से जुड़े सभी  लोगों को मेरी शुभकामनाएँ और धन्‍यवाद।‘’


श्री यादव ने आगे कहा, ‘’जयपुरिया कॉर्पोरेट ऑफिस के मार्गदर्शन में गोमती नगर एक्‍सटेंशन का स्‍कूल जल्‍दी ही शिक्षा के क्षेत्र में उत्‍कृष्‍टता का केन्‍द्र बनेगा और हमारी यही कामना है! हम पूरे देश से उत्‍साह के साथ शिक्षकों का चयन कर रहे हैं और हमें ऐसे शिक्षकों के काफी मजबूत समूह की उम्‍मीद है, जो इस अनोखे स्‍कूल के चरित्र को आकार देने में सहायक होंगे। उच्‍च स्‍तर की पढ़ाई के लक्ष्‍य निर्धारित किये जाएंगे और कोई बच्‍चा पीछे नहीं छूटेगा, क्‍योंकि ऐसे बच्‍चों के लिये हमारे पास रेमीडियल क्‍लासेस होंगी। पेरेंट्स को स्‍कूल के बाद की ट्यूशन पर सोचने की जरूरत नहीं है।‘’


जयपुरिया के विषय में

जयपुरिया ग्रुप 1945 से शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत है। उच्‍चतर शिक्षा में इस ग्रुप के चार प्रबंधन संस्‍थान लखनऊ, नोएडा, जयपुर और इंदौर में हैं। और अभी देश में 43 के-12 स्‍कूल चल रहे हैं, जिनमें से 6 लखनऊ में, 2-2 वाराणसी, कानपुर, गोरखपुर, बलिया, गोंडा, बहराइच, हरदोई, अयोध्‍या और पटना, आदि में हैं। जयपुरिया में अभी 35,000 से ज्‍यादा विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं। ग्रुप के संस्‍थागत विकास के लिये मिशन और विचार है गुणवत्‍ता को लगातार उन्‍नत करना और बढ़ाना और शैक्षणिक प्रयासों का विस्‍तार करते हुए विद्यार्थियों, शिक्षकों और बड़े पैमाने पर समाज की सेवा करना (www.jaipuriaschools.ac.in / www.jaipuria.ac.in )

नाम : श्री विजय बहादुर यादव (7881112100)

पता : सेठ एम. आर. जयपुरिया स्‍कूल, गोमती नगर एक्‍सटेंशन, विजय नगर, शालीमार वन वर्ल्‍ड के पीछे, लखनऊ।

ई-मेल: director.gnelucknow@jaipuriaschools.ac.in