समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर मनाया गया किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी का 120वां जन्मदिवस

 


 समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह जी का 120वां जन्मदिवस जिला कार्यालय पर ‘किसान दिवस’ के रूप में मनाया गया। सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी चौधरी जगदीप सिंह यादव, जिलाध्यक्ष जयसिंह ‘जयन्त’ एवं जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान द्वारा चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।      

 इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जयसिंह ‘जयन्त’ ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने अपने पूरे जीवनकाल में किसानों, मजदूरों, शोषितों, पीड़ितों, पिछड़ों एवं गरीबों के लिए संघर्ष किया और गांवों के विकास के लिए अनवरत प्रयास किये। उन्होंने समाज में पिछड़े एवं अल्पसंख्यकों को उनका हक दिलाने के साथ उन्हें सम्मान दिलाने के लिए भी अथक प्रयास किये। चौधरी साहब ने पूरे जीवन जुल्म, अत्याचार, अन्याय, शोषण एवं तानाशाही के खिलाफ संघर्ष किया। चौधरी चरण सिंह जी के स्वपनों को पूरा करने के लिए हम सभी को उनकी नीतियों एवं सिद्धान्तों पर चलना होगा।    


    

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री आर0के0 चौधरी, पूर्व विधायक राजेन्द्र यादव, वरिष्ठ नेता निर्मल सिंह, सूर्य कुमार सिंह, टी0बी0 सिंह, अनिल पासी, मान सिंह पटेल, नवनीत सिंह, रामलखन चौरसिया, राजकुमार यादव, मो0 वसीम ‘चांद भाई’, मो0 इब्राहीम, मो0 हारून, सुहागवती, शिल्पी चौधरी, राजकिशोर ‘जग्गी’, विदेश पाल यादव, चन्द्रशेखर यादव, एन इशरत बेग, अनिल यादव, अकरम उर्फ बब्लू, ललिता राजपूत, विमला बहादुर, मंजू यादव, लुकमान अली, विनय रावत, संतोष भारती, कांशीराम रावत, शशिलेन्द्र यादव, अंजनी प्रकाश ‘एडवोकेट’ महेन्द्र कुमार यादव, मनोज कुमार पाल, राजू रावत, नुजहत खान, अमान खान, दिनेश सिंह, रजनीश सिंह, शिवम यादव ‘गोलू’, राघवेंद्र कुमार पाण्डेय "रन्नु" फारूख प्रधान, विजय यादव, सोनू चौधरी, प्रमोद यादव ‘साहिल’, रविन्द्र यादव ‘रूद्र’ विशाल सिंह, गोविंद यादव , त्रिभवन यादव, अनुराग़ यादव, विमल यादव ‘सेठ’ अजीत यादव ‘पवन’, हिमांशु संघर्षी के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे!