उत्तर प्रदेश भारत स्काउट्स और गाइड्स की तीन दिवसीय रैली का हुआ समापन

 


उ0प्र0 भारत स्काउट और गाइड की तीन दिवसीय रैली के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि प्रादेशिक उपाध्याक्ष डा0 आर0पी0 मिश्र ने विजेता टीमों को शील्ड एवं गिफ्ट प्रदान किया। इस अवसर पर जिला मुख्यायुक्त डा0 जे0पी0 मिश्र, उपाध्यक्ष एवं पायनियर मान्टेशरी इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या शर्मिला सिंह , श्री गुरु श्री गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज बांसमंडी चारबाग की प्रधानाचार्य अंजना श्रीवास्तव एवं गाइड कैप्टन सिंपी गुलाटी गुरु नानक गर्ल्स चंदन नगर की अध्यापिका इंदरजीत कौर के साथ ही विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, अन्य पदाधिकारी, स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन उपस्थित थे।

          जिला सचिव इन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि रैली में प्रतिभाग करने वाली टीमों में से 48 को ए ग्रेड 12 को बी ग्रेड तथा  04 को सी ग्रेड की शील्ड प्रदान की गई। प्रत्येक टीम में 16 स्काउट्स/गाइड्स ने प्रतिभाग् किया।

   


     

मुख्य अतिथि डा0 आर0 पी0 मिश्र ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्काउट्स और गाइड्स की प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भागादारी से लगता है कि प्रतिभागी स्काउट/गाइडमय हो गए हैं। उन्होने कहा कि प्रत्येक विद्यालय में स्काउट गाइडस को अनिवार्य बनाए जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करवाई जाएगी। जिला संस्था की तरफ से स्काउट और गाइड की दो दिवसीय कल्चलर ऐक्सचेंज कार्यक्रम आयोजित किये जाएगे। रैली  के कुशल संचालन के लिए डी0ओ0सी गाइड मधु पाण्डेय की प्रशंसा भी तथा रैली के सह संयोजक, प्रधानाचार्य एवं सहायक जिला कमिश्नर मनोज कुमार का आभार व्यक्त किया कि उनके विद्यालय क्वींस इंटर कॉलेज में जनपदीय रैली का सफल आयोजन किया जा सका।

    जिला सचिव इन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि जनपदीय रैली में प्रमुख रूप से रैली के संयोजक एवं प्रादेशिक उपाध्यक्ष डा0 आर0पी0 मिश्र, जिला मुख्यायुक्त डा0 जे0पी0 मिश्र, जिला कमिश्नर (गाइड) संगीता अग्रवाल,  उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डा0 आर0के0 त्रिवेदी, जिलामंत्री महेश चन्द्र, कोषाध्यक्ष अनिल शर्मा, संयुक्त सचिव डा0 मीता श्रीवास्तव,सहायक सचिव विश्वजीत सिंह, जिला संगठन कमिश्नर (गाइड) मधु पाण्डेय, जिला प्रशिक्षण कमिश्नर (स्काउट) श्री संतोष कुमार सिंह, जिला प्रशिक्षण कमिश्नर (गाइड) रीता मौर्या, जिला संगठन कमिश्नर (स्काउट) डा0 महेन्द्र कुमार तिवारी  के साथ जनपद के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थिति रहें।