राजधानी लखनऊ में आदर्श अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक /पर्यवेक्षक एसोसिएशन की हुईं बैठक

आदर्श अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक /पर्यवेक्षक एसोसिएशन की बैठक दारूलशफा कामनहाल ए ब्लाक में सम्पन्न हुई। बैठक को प्रदेश अध्यक्ष चतुर्भुज सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अनुदेशकों एव पर्यवेक्षकों के हितों में माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवं अनुदेशकों, पयवेक्षकों ने लखनऊ ब्रेंच में भी रिट याचिका दाखिल की थी। दोनो मा० उच्च न्यायालयों ने अनुदेशकों एवं पर्यवेक्षकों की लम्बी सेवा अवधि को ध्यान में रखते हुए सरकार को शैक्षिक योग्यता के आधार पर रै समायोजन, नियुक्ति किये जाने के निर्देश दिये थे। उ०प्र० सरकार उस ने रिट याचिकाओं के विरूद्ध डबल बेंच में चली गई। परन्तु वहाँ भी अनुदेशकों एवं पर्यवेक्षकों के हित में ही मा० उच्च न्यायालय ने  सिंगल बेंच के आदेश को बहाल रखा।

प्रदेश महासचिव राजेन्द्र यादव ने कहा कि लम्बे सघई के बाद मे भी अनुदेशकों एवं पर्यवेक्षकों में एक आशा की किरण जगी है क्योंकि सरकार जनहित एवं कल्याणकारी बिन्दुओं को प्राथमिकता से ग्रहण कर रही है| ऐसी स्थिति मे मा0 मुख्यमत्री जी से हम सबको काफी उम्मीदें एवं आशाएंहै । 

बैठक में श्री उमेश यादव, जिलाध्यक्ष मैनपुरी, आशाराम सीतापुर जिलाध्यक्ष बदायूँ. श्री अनोखेलाल गंगवार  जिलाध्यक्ष बरेली, श्री राजेश शुक्ला जिलाध्यक्ष रायबरेली, श्री राजेश गाजीपुर, शिवकुमार अलीगढ़, राममजन्म यादव मऊ, रामसजीवन तिवारी गोण्डा आदि लोगों न भाग लिया।