लखनऊ का पहला न्यूरोरिहैबिलिटेशन '' न्यूरॉन्स -वाक अगेन '' सेंटर का उद्घाटन - प्रदेश के सुप्रसिद्ध न्यूरोसर्जन डॉ मज़हर हुसैन द्वारा संपन्न

 


 मोहन श्याम फाउंडेशन द्वारा एम् एस हॉस्पिटल ,कुर्सी रोड , में ,न्यूरॉन्स -वाक अगेन ,एक विशेष न्यूरो-रिहैबिलिटेशन का उद्घाटन डॉ मज़हर हुसैन द्वारा किया गया। इस दौरान ट्रस्टी श्री श्याम बहादुर ,श्रीमती शांति ,चेयरपर्सन डॉ सुरेंद्र प्रताप चौधरी , प्रशासनिक अधिकारी डॉ कामिनी पाठक एवं समस्त सदस्य उपस्थित रहे। यह सेंटर लगभग 4000 वर्ग फ़ीट में बना हुआ हैं ।


जिसमे सभी प्रकार के नसों / स्नायु के विकार ,विशेषतः हेड इंजरी ,स्पाइनल कॉर्ड इंजरी ,स्ट्रोक,पार्किंसंस सिंड्रोम ,मस्कुलर डिस्ट्रॉफी और सेरिब्रल पाल्सी के मरीजों के पुर्नवास / रिहैबिलिटेशन हेतु विशेष तकनीकी का प्रयोग फिजियोथेरेपी ,ऑक्यूपेशनल थेरेपी , स्पीच थेरेपी द्वारा किया जाता हैं। 


विकृत मरीजों को आवागमन में होने वाली असुविधा से बचने के लिए ,सेंटर के अंदर ही मरीजों को ठहरने और नर्सिंग की सुविधा भी उचित दर पर उपलब्ध हैं।