शिवम सिंह यादव ने जेईई एडवांस में एआईआर 151 रैंक हासिल की

 


लखनऊ, शिवम ने पीडब्ल्यू विद्यापीठ में दाखिला लेने के बाद जेईई एडवांस में एआईआर 151वीं रैंक हासिल की है। उनकी कहानी दृढ़ संकल्प, लगन और सही मार्गदर्शन की ताकत की कहानी है। पिछले वर्ष जून 2022 में शिवम को अपने बोर्ड के परिणाम मिले और उन्हें एहसास हुआ कि उनके अंक  एक प्रतिष्ठित कॉलेज में प्रवेश के लिए पर्याप्त नहीं हैं। शिवम निराश थे, लेकिन हताश नहीं। उन्होंने पीडब्ल्यू विद्यापीठ, एक ऐसा संस्थान जिस पर उन्हें भरोसा था,  में दाखिला लिया,  इस उम्मीद से कि इसकी बेहतरीन कोचिंग और पढ़ाई का माहौल उन्हें सफल होने में मदद करेगा। शिवम ने खुद को अपनी पढ़ाई के लिए समर्पित कर दिया और चुनौतियों के बावजूद, वह दृढ़ रहे और अपनी मौजूदा क्षमताओं और आईआईटी द्वारा निर्धारित प्रतियोगिता के बीच की खाई को पाटने के लिए पूरे साल अथक प्रयास करते रहे।उत्कृष्ट तैयारी के बावजूद, जब शिवम को अपने मेन्स में उतने अंक नहीं मिले, जिसका वह लक्ष्य बनाकर चल रहे थे, तो उन्होंने अंदर से टूटा हुआ महसूस किया और तैयारी छोड़ने के बारे में भी सोचा।  तब  उनके पिता ने उन्हें उनके स्वाभाविक ताकत की याद दिलाई और उन्हें आगामी एडवांस्ड परीक्षाओं के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद शिवम ने दिन-रात पढ़ाई की और आखिरकार अपने जेईई एडवांस में एआईआर 151 रैंक हासिल किया।


शिवम ने बताया, "एक औसत छात्र से एक बड़ा अचीवर बनने में पीडब्ल्यू विद्यापीठ के सतीश सर और उनकी टीम से मिला अमूल्य सपोर्ट का बड़ा योगदान रहा। उनके मार्गदर्शन, विशेषज्ञता और प्रतिबद्धता ने मुश्किल कॉन्सेप्ट्स को समझने में और समस्या को सुलझाने के कौशल का निर्माण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।”


पीडब्ल्यू के सीईओ और संस्थापक अलख पांडे ने कहा, 'जेईई एडवांस्ड 2023 में हमारे छात्रों द्वारा हासिल उत्कृष्ट परिणामों पर हमें बहुत नाज है।उनके द्वारा हासिल उल्लेखनीय रैंक गर्व का विषय है। ये उनकी अटूट प्रतिबद्धता और हमारे प्रतिभाशाली शिक्षकों के अथक प्रयासों का प्रमाण है। शिवम की सफलता इस बात की खूबसूरत मिसाल है कि कड़ी मेहनत, लगन और सही मार्गदर्शन से कोई भी सपना पहुंच से बाहर नहीं होता।